ETV Bharat / state

मोतिहारी: पांच लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता को मार डाला, शव को जलाया - murdered for dowry in motihari

तुरकौलिया थाना क्षेत्र में 5 लाख रुपये दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने कर दी. मृतका की मां ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

तुरकौलिया थाना
तुरकौलिया थाना
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:45 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर पंचायत स्थित वार्ड 3 में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर पति समेत ससुराल पक्ष पर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव जला देने का भी आरोप लगाया है. मृतका नाम निशा कुमारी बताया गया है.

यह भी पढ़ें- शादी से नाराज सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शूट

2018 में हुई थी शादी
मृतका की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि निशा कुमारी की शादी वर्ष 2018 में रघुनाथपुर के रौशन शुक्ला से हुई थी. शादी में निशा के मायके वालों ने दहेज के तौर पर नकदी और उपहार स्वरूप करीब 15 लाख रुपये का सामान दिया था. शादी के कुछ साल तक सब ठीक-ठाक था. पिछले कुछ महीनों से निशा के ससुराल वाले दहेज में और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इसके लिए उसे प्रताड़ित भी करते थे.

आरोपित घर छोड़कर फरार
निशा की मां के अनुसार तीन दिनों पूर्व ग्रामीणों की सूचना पर जब वह बेटी से मिलने गईं तो घर में ताला लगा हुआ था. ससुराल के सभी सदस्य फरार थे. ग्रामीणों से पता चला कि ससुराल वालों ने उनकी पुत्री की हत्या कर शव को जला दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी घर छोड़ फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Horror killing case: प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाने के केस में 14 पर FIR, अब तक 6 गिरफ्तार

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर पंचायत स्थित वार्ड 3 में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर पति समेत ससुराल पक्ष पर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव जला देने का भी आरोप लगाया है. मृतका नाम निशा कुमारी बताया गया है.

यह भी पढ़ें- शादी से नाराज सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शूट

2018 में हुई थी शादी
मृतका की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि निशा कुमारी की शादी वर्ष 2018 में रघुनाथपुर के रौशन शुक्ला से हुई थी. शादी में निशा के मायके वालों ने दहेज के तौर पर नकदी और उपहार स्वरूप करीब 15 लाख रुपये का सामान दिया था. शादी के कुछ साल तक सब ठीक-ठाक था. पिछले कुछ महीनों से निशा के ससुराल वाले दहेज में और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इसके लिए उसे प्रताड़ित भी करते थे.

आरोपित घर छोड़कर फरार
निशा की मां के अनुसार तीन दिनों पूर्व ग्रामीणों की सूचना पर जब वह बेटी से मिलने गईं तो घर में ताला लगा हुआ था. ससुराल के सभी सदस्य फरार थे. ग्रामीणों से पता चला कि ससुराल वालों ने उनकी पुत्री की हत्या कर शव को जला दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी घर छोड़ फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Horror killing case: प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाने के केस में 14 पर FIR, अब तक 6 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.