मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण विकराल रुप धारण करता जा रहा है. जिला में सोमवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलो में विस्फोट देखने को मिला. जिले में 24 घंटे में 175 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को 154 कोरोना संक्रमित मिले थे. पॉजिटिव मिलने वाले लोगों में मोतिहारी शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 35 लोग शामिल हैं. कोरोना के मामले जितनी तेजी से मोतिहारी शहर में बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जी रही है कि मोतिहारी कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: डीएम ने सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर का किया औचक निरीक्षण
कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में सोमवार को कोविड के 175 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि नए मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है. सीएस ने जिले के आम लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की करते हुए कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ने की बात कही.
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1194
जिला में सोमवार को मिले 175 नए कोरोना संक्रमित के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1194 हो गई है. जिसमें से 54 मरीजों को सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं 1130 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 10 गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।