मोतिहारी: किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन की मानव शृंखला पूरे बिहार में बनाई गई. पश्चिम चंपारण के सभी प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाया. तेजस्वी यादव के आह्वान पर जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव राजद कार्यकर्ताओं के साथ छतौनी चौक पर मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया.
कृषि कानून वापस लेने तक आंदोलन रहेगा जारी
'कृषि कानून के खिलाफ आंदोलित किसानों के समर्थन में राजद का मानव श्रृंखला पूर्णतः सफल है. पूर्वी चंपारण जिला में राजद कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. केंद्र सरकार जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक राजद का आंदोलन जारी रहेगा.'- सुरेश यादव, जिलाध्यक्ष, राजद
यह भी पढ़ें - गया में कृषि कानून के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बनाई मानव श्रृंखला
प्रखंड क्षेत्रों में भी बनी मानव श्रृंखला
तेजस्वी यादव के मानव श्रृंखला को महागठबंधन के नेताओं का भी समर्थन मिला. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने भी कई जगह मानव श्रृंखला बनाई. जिले के सभी अनुमंडल और प्रखंड क्षेत्रों में भी महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया.