मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढ़ाका स्थित एक निजी विद्यालय के संचालक पर छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. लड़की के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस दबिश के कारण विद्यालय संचालक फरार है. पुलिस संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. स्कूल संचालक के खिलाफ दो दिनों पूर्व से हंगामा हो रहा है. आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़-फोड़ भी की.
दो सालों से कर रहा था दुष्कर्म
छात्रा ने बताया है कि स्कूल संचालक उसके साथ दो सालों से शारीरिक संबंध बना रहा था. विरोध करने के बावजूद उनकी हरकत जारी रही और वह लोकलाज के कारण स्कूल संचालक की करतूतों को अपने अभिभावक को नहीं बताती थी. आरोप है कि धमकी और दबाब बनाकर संचालक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जिस कारण वह बिल्कुल टूट चुकी थी. उसने इस बात की जानकारी अपने भाई को दी. उसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया है.
सोशल मीडिया पर संचालक की करतूत सार्वजनिक
दरअसल, यह मामला रविवार की शाम में उस समय सामने आया. जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले उपदेश राणा ने फेसबुक लाइव करके ढ़ाका स्थित निजी विद्यालय के संचालक की करतूत को सार्वजनिक किया. उपदेश राणा की फेसबुक लाइव ढ़ाका में लोगों ने देखा और उसका लिंक लोग शेयर करने लगे. फेसबुक लिंक देखने के बाद एक सामाजिक महिला ने ढ़ाका थाना में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवेदन भी दिया.
उसके बाद कुछ छात्राएं आगे आईं और छात्राओं ने अपने विद्यालय के संचालक की करतूत खोलकर रख दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर तोड़ फोड़ की. कई गाड़ियों को आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
स्कूल संचालक की बहन गिरफ्तार
तनावपूर्ण माहौल को देख पुलिस रविवार को रात भर विद्यालय में गश्ती करती रही और सोमवार को स्कूल संचालक को गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर पर पहुंची. लेकिन स्कूल संचालक फरार था. पुलिस ने स्कूल संचालक की बहन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.