ETV Bharat / state

Motihari Crime News: प्रेमालाप में बाधा बनी किशोरी पर प्रेमिका ने खुरपी से किया हमला, मुजफ्फरपुर रेफर - सुगौली युवती ने किशोरी पर खुरपी से हमला किया

सुगौली थाना क्षेत्र में प्रेमी प्रसंग में बाधा बने किशोरी पर प्रेमिका ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. नाराज प्रेमिका ने किशोरी पर खुरपी से कई बार प्रहार करने के बाद फरार हो गई.

Motihari Crime News
Motihari Crime News
author img

By

Published : May 17, 2023, 10:43 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में प्रेमी प्रसंग में बाधा बन रही किशोरी पर प्रेमिका ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. नाराज प्रेमिका खुरपी से कई बार प्रहार करने के बाद फरार हो गई. गंभीर रूप से घायल किशोरी को आसपास के लोगों ने सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Motihari News: शादी के तीन दिनों के बाद दुल्हन जीजा के साथ फरार, घर से जेवरात और नकदी भी ले गई

"घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गयी. घायल किशोरी को पहले बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. परिजन की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है"- धनंजय शर्मा, सुगौली थानाध्यक्ष

क्या है मामलाः घटना सुगौली थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी सरेह में घास काटने गई थी. जहां गांव के एक युवक और युवती आपस में बात कर रहे थे. किशोरी ने दोनों को बात करते देख लिया. युवक और युवती को बात करने से मना किया. प्रेमिका को बुरा लग गया और वह नाराज हो गई. युवती ने किशोरी को अपने पास बुलाया फिर किशोरी के हाथ से उसकी खुरपी लेकर उस पर 10 से 11 बार प्रहार किये.

मुजफ्फरपुर रेफर कियाः इस हमले में किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. खून बहता देख युवती वहां से फरार हो गई. वहीं खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी. ग्रामीणों ने किशोरी को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी पहुंचाया और घटना की जानकारी किशोरी के पिता को दी. उसके परिजन पहुंचे और चिकित्सकों के परामर्श पर किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में प्रेमी प्रसंग में बाधा बन रही किशोरी पर प्रेमिका ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. नाराज प्रेमिका खुरपी से कई बार प्रहार करने के बाद फरार हो गई. गंभीर रूप से घायल किशोरी को आसपास के लोगों ने सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Motihari News: शादी के तीन दिनों के बाद दुल्हन जीजा के साथ फरार, घर से जेवरात और नकदी भी ले गई

"घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गयी. घायल किशोरी को पहले बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. परिजन की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है"- धनंजय शर्मा, सुगौली थानाध्यक्ष

क्या है मामलाः घटना सुगौली थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी सरेह में घास काटने गई थी. जहां गांव के एक युवक और युवती आपस में बात कर रहे थे. किशोरी ने दोनों को बात करते देख लिया. युवक और युवती को बात करने से मना किया. प्रेमिका को बुरा लग गया और वह नाराज हो गई. युवती ने किशोरी को अपने पास बुलाया फिर किशोरी के हाथ से उसकी खुरपी लेकर उस पर 10 से 11 बार प्रहार किये.

मुजफ्फरपुर रेफर कियाः इस हमले में किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. खून बहता देख युवती वहां से फरार हो गई. वहीं खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी. ग्रामीणों ने किशोरी को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी पहुंचाया और घटना की जानकारी किशोरी के पिता को दी. उसके परिजन पहुंचे और चिकित्सकों के परामर्श पर किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.