मोतिहारी: गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले परेड का गांधी मैदान में फुल ड्रेस अभ्यास हुआ. परेड के पूर्वाभ्यास के मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया. फुल ड्रेस रिहर्सल के इस कार्यक्रम में कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
जवानों ने परेड का किया रिहर्सल
पूर्वाभ्यास में एसएसबी, जिला पुलिस, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउड एंड गाइड के जवानों ने हिस्सा लिया. परेड की सलामी का भी अभ्यास हुआ. गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन के दोरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मार्किंग भी की गई.
ये भी पढ़ें: पटना: गणतंत्र दिवस पर मैट्रिक और इंटर के स्कूल टॉपर होंगे सम्मानित
अंतिम चरण में कार्यक्रम की तैयारियां
गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित होता है. जिला में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.