ETV Bharat / state

स्कूलों में खाना सप्लाई करने वाले NGO के प्लांट का बॉयलर हुआ ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत - नवप्रयास संस्थान एनजीओ के प्लांट का बॉयलर ब्लास्ट

घटना की जानकारी मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों के शरीर के टुकड़े इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्लांट का बॉयलर हुआ ब्लास्ट
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:00 PM IST

मोतिहारी: जिले के सुगौली प्रखंड के कई विद्यालयों में खाना सप्लाई करने वाले एनजीओ के प्लांट का बॉयलर ब्लास्ट हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. हालांकि मृतकों में तीन की पहचान हो पाई है. मृतकों की वास्तविक पहचान कराने के लिए जिला प्रशासन डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है. लेकिन घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि सुगौली नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के 56 विद्यालयों में नवप्रयास संस्थान एनजीओ खाना सप्लाई करता है. खाना बनाने के लिए बंगरा में एनजीओ ने एक निजी मकान में प्लांट लगाया था. जिसमें खाना बनाने के लिए मजदूर रात दो बजे से काम में लग जाते थे. लेकिन शनिवार सुबह अचानक प्लांट में विस्फोट हो गया.

motihari
पुलिस कर रही घटना की जांच

14 लोग प्लांट में करते थे काम
घटना में घायल शिवकांत कुमार ने बताया कि वो सोया हुआ था. तभी तेज आवाज के साथ उसके शरीर पर कई भारी चीज गिरने लगी. जिसके चलते वो दब गया. लगभग एक घंटे बाद उसको ढेर से निकाला गया. शिवकांत ने बताया कि 14 लोग वहां काम करते थे. बता दें कि शिवकांत प्लांट में ड्राईवर था. जो बच्चों के भोजन को गाड़ी से पहुंचाता था. इस घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है.

एनजीओ के प्लांट का बॉयलर ब्लास्ट

वैज्ञानिक ढ़ंग से की जा रही है जांच
घटना की जानकारी मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों के शरीर के टुकड़े इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतकों के वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक ढ़ंग से जांच की जा रही है. साथ ही प्लांट में काम करने वाले उन लोगों को पुलिस तलाश रही है, जो अब तक सामने नहीं आए हैं.

मोतिहारी: जिले के सुगौली प्रखंड के कई विद्यालयों में खाना सप्लाई करने वाले एनजीओ के प्लांट का बॉयलर ब्लास्ट हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. हालांकि मृतकों में तीन की पहचान हो पाई है. मृतकों की वास्तविक पहचान कराने के लिए जिला प्रशासन डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है. लेकिन घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि सुगौली नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के 56 विद्यालयों में नवप्रयास संस्थान एनजीओ खाना सप्लाई करता है. खाना बनाने के लिए बंगरा में एनजीओ ने एक निजी मकान में प्लांट लगाया था. जिसमें खाना बनाने के लिए मजदूर रात दो बजे से काम में लग जाते थे. लेकिन शनिवार सुबह अचानक प्लांट में विस्फोट हो गया.

motihari
पुलिस कर रही घटना की जांच

14 लोग प्लांट में करते थे काम
घटना में घायल शिवकांत कुमार ने बताया कि वो सोया हुआ था. तभी तेज आवाज के साथ उसके शरीर पर कई भारी चीज गिरने लगी. जिसके चलते वो दब गया. लगभग एक घंटे बाद उसको ढेर से निकाला गया. शिवकांत ने बताया कि 14 लोग वहां काम करते थे. बता दें कि शिवकांत प्लांट में ड्राईवर था. जो बच्चों के भोजन को गाड़ी से पहुंचाता था. इस घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है.

एनजीओ के प्लांट का बॉयलर ब्लास्ट

वैज्ञानिक ढ़ंग से की जा रही है जांच
घटना की जानकारी मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों के शरीर के टुकड़े इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतकों के वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक ढ़ंग से जांच की जा रही है. साथ ही प्लांट में काम करने वाले उन लोगों को पुलिस तलाश रही है, जो अब तक सामने नहीं आए हैं.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजन का भोजन सप्लाई करने वाले एनजीओ के प्लांट का ब्वायलर ब्लास्ट हो गया।जिसमें चार लोगों के मरने की सूचना है।हालांकि मृतकों में तीन की पहचान हो पाई है।अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।मृतकों में एक जीजा और साला है।जबकि मुजफ्फरपुर जिला के पनापुर का गोलू कुमार बताया जा रहा है।मृतकों की वास्तविक संख्या और पहचान कराने के लिए जिला प्रशासन डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है।फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है।
बाईट....उपेंद्र शर्मा....एसपी


Body:वीओ...1...घटना में जख्मी हुए युवक शिवकांत कुमार ने बताया कि वह सोया हुआ था।तभी तेज आवाज के साथ उसके शरीर पर कई भारी चीज भर भरा कर गिरने लगा और उसमें वह दब गया।वह अंदर से आवाज लगाता रहा।लेकिन वहां लोगों के शोर गुल में उसकी आवाज को कोई नहीं सुन पा रहा था।लेकिन लगभग एक घंटा बाद उसके कराहने की आवाज बचाव दल ने सुना और उसे ढ़ेर से निकाला।शिवकांत के अनुसार 14 लोग वहां काम करते थे।घटना में कितने लोगों की मौत हुई है।यह बता पाना मुश्किल है।शिवकांत प्लांट में ड्राईवर था।जो बच्चों के भोजन को गाड़ी से पहुंचाता था।
बाईट....शिवकांत कुमार....जख्मी(गहरा नीला शर्ट)


Conclusion:वीओ...2...घटना में एक परिवार के दो लोगों की मौत हुई है।पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मुर्दाचक के रहने वाले रामेश्वर राय के पुत्र और दामाद की मौत हो गई है।रामेश्वर राय का पुत्र विजय राय लगभग 25 दिन से बच्चों के लिए खाना बनाने वाले प्लांट में काम कर रहा था।जबकि उनका दामाद उमेश प्रसाद यादव दस दिन से काम कर रहा था।घटना में उमेश के चिथड़े उड़ गए थे।जिसकी पहचान कपड़ा और अन्य चीजो से हुई है।जबकि विजय जख्मी हालत में ईलाज के लिए भर्ती हुआ था।जिसकी मौत हो गई।
बाईट....रामेश्वर राय....मृतक का पिता
वीओएफ....दरअसल,सुगौली नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के 56 विद्यालयों में नवप्रयास संस्थान नाम की एनजीओ मध्याह्न भोजन का खाना सप्लाई करता है।खाना बनाने के लिए बंगरा में एनजीओ ने एक निजी मकान में प्लांट लगाया था।जिसमें शनिवार को विस्फोट हुआ है।जिसका संवेदक नरेंद्र सिंह है।शनिवार के दिन विद्यालयों में खिचड़ी परोसी जाती है।खाना बनाने वाले मजदूर रात्रि के दो बजे से खाना बनाने के काम में जूट जाते थे।लेकिन आज सुबह लगभग चार बजकर पचपन मिनट पर अचानक विस्फोट हुआ।जिसमें मकान समेत ब्वायलर का परखच्चा उड़ गया।विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक आवाज सुनाई दिया था।साथ हीं मरने वालों के शरीर के अंग और प्लांट के अलावा मकान के टुकड़े काफी दूर तक बिखरे पड़े थे।घटना की जानकारी मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।मृतकों के शरीर के लोथड़े इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।जख्मियों में चार लोगों का ईलाज करके घर भेज दिया गया है।जबकि एक को ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।संवेदक फरार बताया जाता है।जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।हालांकि घटना के कारणों और मृतकों के वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक ढ़ंग से जांच किया जा रहा है।साथ हीं प्लांट में काम करने वाले उन लोगों को पुलिस तलाश रही है।जो अब तक सामने नहीं आए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.