मोतिहारी: जिले के सुगौली प्रखंड के कई विद्यालयों में खाना सप्लाई करने वाले एनजीओ के प्लांट का बॉयलर ब्लास्ट हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. हालांकि मृतकों में तीन की पहचान हो पाई है. मृतकों की वास्तविक पहचान कराने के लिए जिला प्रशासन डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है. लेकिन घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि सुगौली नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के 56 विद्यालयों में नवप्रयास संस्थान एनजीओ खाना सप्लाई करता है. खाना बनाने के लिए बंगरा में एनजीओ ने एक निजी मकान में प्लांट लगाया था. जिसमें खाना बनाने के लिए मजदूर रात दो बजे से काम में लग जाते थे. लेकिन शनिवार सुबह अचानक प्लांट में विस्फोट हो गया.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5086705_motihari.jpg)
14 लोग प्लांट में करते थे काम
घटना में घायल शिवकांत कुमार ने बताया कि वो सोया हुआ था. तभी तेज आवाज के साथ उसके शरीर पर कई भारी चीज गिरने लगी. जिसके चलते वो दब गया. लगभग एक घंटे बाद उसको ढेर से निकाला गया. शिवकांत ने बताया कि 14 लोग वहां काम करते थे. बता दें कि शिवकांत प्लांट में ड्राईवर था. जो बच्चों के भोजन को गाड़ी से पहुंचाता था. इस घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है.
वैज्ञानिक ढ़ंग से की जा रही है जांच
घटना की जानकारी मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों के शरीर के टुकड़े इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतकों के वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक ढ़ंग से जांच की जा रही है. साथ ही प्लांट में काम करने वाले उन लोगों को पुलिस तलाश रही है, जो अब तक सामने नहीं आए हैं.