मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित कंस पकड़ी गांव में विगत 5 सितंबर को हुए चिकित्सक जयलाल सहनी हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दिया है. हत्या में शामिल चार नाबालिग अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Four Minor Arrested In Motihari) है. गिरफ्तार आपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, चिकित्सक के घर से लूटे गए 8 हजार रुपये और लूट के रुपयों से खरीदे गए समान बरामद किये हैं.
ये भी पढ़ें - एक करोड़ की मोबाइल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, बिहार के घोड़ाहसन गैंग से जुड़े हैं तार
''गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जयलाल सहनी की हत्या जमीन के कागज के लिए की गयी थी. अपराधियों ने जयलाल सहनी के घर से 18 हजार रुपया भी लूटा था. पूर्व में एक मुख्य अभियुक्त ब्रहमदेव सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अपराधी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- डॉ. कुमार आशीष, एसपी, पूर्वी चंपारण
पहले मुंह दबाकर हत्या की फिर रेत डाला : पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे लोग जमीन का कागज चोरी करने जयलाल सहनी के घर गए थे. जिसके लिए उनलोगों को दो हजार रुपए मिला था. लेकिन पेपर चोरी करने के दौरान जयलाल सहनी जग गए और शोर मचाने लगे. जिस कारण उन अपराधियों ने पहले जयलाल सहनी का मुंह दबा कर हत्या कर दी. फिर सब्जी काटने वाले चाकू से गला (Motihari Doctor Murder Case) रेता. ताकि किसी को शक नहीं हो.
जमीन का पेपर बना काल : एसपी के अनुसार जयलाल सहनी की हत्या दो बीघा जमीन के पेपर के लिए हुई थी. ब्रहमदेव सहनी के जमीन का पेपर जयलाल के पास था. जिसे मांगने पर जय लाल नहीं दे रहा था. उसी पेपर की चोरी करने के लिए ब्रहमदेव ने चार नाबालिक लड़के को हायर किया था. जिन्हें तीन-तीन हजार रुपया देने का लालच दिया गया था. चार सितंबर की रात घर में घुस कर पेपर चोरी कर ही रहा था कि जयलाल सहनी जग गए.जिसके बाद उनकी इन लोगो ने हत्या कर दी.