ETV Bharat / state

Motihari Robbery Exposed: मोतिहारी बैंक लूट मामले में चार आपराधी गिरफ्तार, दो लाख रुपया और हथियार बरामद

मोतिहारी में आईसीआईसीआई बैंक में 48 लाख रुपया लूटकांड में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने लाइनर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से हथियार, लूट के दो लाख रुपया बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी बैंक लूटकांड चार आपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी बैंक लूटकांड चार आपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 11:07 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक में हुए 48 लाख रुपया लूटकांड में पुलिस को सफलता मिली (Motihari bank robbery four criminals arrested) है. पुलिस ने लाइनर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से लूट के दो लाख रुपया, एक पिस्तौल,चार जिंदा कारतूस,एक किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Firing In Motihari: शराब तस्करों का आतंक, थाने के SPO को मारी गोली.. स्थिति गंभीर


लाइन सहित चार गिरफ्तार: बैंक लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चकिया में आईसीआईसीआई बैंक में हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में कुल दस अपराधी शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों में लाइनर भी शामिल है. अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में मुजफ्फरपुर और इस जिला के अपराधी शामिल थे. पूछताछ में अपराधियों ने बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

"चकिया में आईसीआईसीआई बैंक में हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में कुल दस अपराधी शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों में लाइनर भी शामिल है. अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

अपराधियों की हुई पहचान: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के अहियापुर का रहने वाला रंजीत कुमार कुशवाहा,पूर्वी चंपारण के चकिया का रहने वाला अंकुश कुमार और कन्हैया कुमार समेत मधुबन का प्रदीप कुशवाहा उर्फ प्रभात कुमार शामिल है. गिरफ्तार रंजीत कुमार कुशवाहा का आपराधिक इतिहास है और उसपर विभिन्न थाना में तीन मामले दर्ज हैं. बतादें कि चकिया थाना क्षेत्र के बजरंगी नगर में 12 अप्रैल को दिन दहाड़े पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर आईसीआईसीआई बैंक में जमकर लूटपाट मचाई थी.

48 लाख रुपया लूटे: अपराधियों ने बैंक से लगभग 48 लाख रुपया लूट लिया था. घटना के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर लूटकांड के उद्भेदन का जिम्मा सौंपा. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पहले प्रदीप कुशवाहा को गिरफ्तारी किया. जिसके निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक में हुए 48 लाख रुपया लूटकांड में पुलिस को सफलता मिली (Motihari bank robbery four criminals arrested) है. पुलिस ने लाइनर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से लूट के दो लाख रुपया, एक पिस्तौल,चार जिंदा कारतूस,एक किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Firing In Motihari: शराब तस्करों का आतंक, थाने के SPO को मारी गोली.. स्थिति गंभीर


लाइन सहित चार गिरफ्तार: बैंक लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चकिया में आईसीआईसीआई बैंक में हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में कुल दस अपराधी शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों में लाइनर भी शामिल है. अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में मुजफ्फरपुर और इस जिला के अपराधी शामिल थे. पूछताछ में अपराधियों ने बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

"चकिया में आईसीआईसीआई बैंक में हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में कुल दस अपराधी शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों में लाइनर भी शामिल है. अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

अपराधियों की हुई पहचान: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के अहियापुर का रहने वाला रंजीत कुमार कुशवाहा,पूर्वी चंपारण के चकिया का रहने वाला अंकुश कुमार और कन्हैया कुमार समेत मधुबन का प्रदीप कुशवाहा उर्फ प्रभात कुमार शामिल है. गिरफ्तार रंजीत कुमार कुशवाहा का आपराधिक इतिहास है और उसपर विभिन्न थाना में तीन मामले दर्ज हैं. बतादें कि चकिया थाना क्षेत्र के बजरंगी नगर में 12 अप्रैल को दिन दहाड़े पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर आईसीआईसीआई बैंक में जमकर लूटपाट मचाई थी.

48 लाख रुपया लूटे: अपराधियों ने बैंक से लगभग 48 लाख रुपया लूट लिया था. घटना के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर लूटकांड के उद्भेदन का जिम्मा सौंपा. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पहले प्रदीप कुशवाहा को गिरफ्तारी किया. जिसके निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.