मोतिहारी: तीन लोगों को जख्मी करने वाले तेंदुआ पर कई घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. तेंदुआ को ट्रैंकुलाइजर गन से बेहोश करके काबू में किया जा सका. वन विभाग की सक्रियता के कारण तेंदुआ की जान बच सकी. जंगल से भटक कर आए तेंदुआ ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों को जख्मी कर दिया था.जिसके बाद गांव के लोग जान से मारने की तैयारी में थे.
ट्रैंकुलाइजर गन से काबू में आया तेंदुआ
डीएफओ प्रभाकर झा ने बताया कि वाल्मीकिनगर के जंगल से भटक कर आये तेंदुआ ने मच्छरगांवा में तीन लोगों को जख्मी कर दिया. उसके बाद झाड़ियों में छुपे तेंदुआ को ग्रामीण घेरे हुए थे. जिसकी जानकारी मिलने पर बेतिया से ट्रैंकुलाइजर गन के साथ वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया. इसी दौरान पटाखा जलाकर तेंदुआ को बाहर निकाला गया. झाड़ियों से निकलकर तेंदुआ ने गांव के कारी साह के घर में डेरा जमा लिया. जिसे बेतिया से आई टीम ने ट्रैंकुलाइजर गन से बेहोश करके काबू में किया.
वाल्मीकिनगर के जंगल में छोड़ा जाएगा तेंदुआ
तेंदुआ को काबू में करने के बाद बेतिया से आई वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई. जिसे वाल्मीकिनगर के जंगलों में छोड़ा जाएगा. बताया जाता है कि वाल्मीकिनगर के जंगल से तेंदुआ भटक कर आया था. जिसके हमले में तीन लोग जख्मी हो गए हैं.