ETV Bharat / state

44 लाख की विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - etv bharat bihar

पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब को जब्त किया. साथ ही चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Liquor recovered during vehicle checking in East ChamparanLiquor recovered during vehicle checking in East Champaran
Liquor recovered during vehicle checking in East ChamparanLiquor recovered during vehicle checking in East Champaran
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:01 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहार): बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. पूर्वी चंपारण जिले में तस्करों द्वारा धड़ल्ले से शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) की जा रही है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सुगौली थाना की पुलिस ने ट्रक सहित विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.

यह भी पढ़ें - सारण: ट्रैक्टर के तहखाने में छिपा रखे थे भारी मात्रा में शराब, उत्पाद विभाग ने किया बरामद

जानकारी के मुताबिक, सुगौली थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से शराब की बड़ी खेप जिले में लाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने छपवा चौक पर नाकेबंदी कर दी और वाहनों की जांच शुरु हुई. इसी क्रम में संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका गया और फिर उसकी जांच की गयी. जांच के क्रम में ट्रक से कुल 4 हजार 428 बोतल विदेशी शराब लदा पाया गया. इस दौरान पुलिस ने ट्रक डाईवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार लोगों में ट्रक चालक मो. मुस्तकीम के अलावा दो शराब कारोबारी मो. नौशाद और मो. जिबराइल है. ट्रक चालक मो. मुस्तकीम गाजियाबाद का रहने वाला है. जबकि नौशाद और जिबराइल बांका के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार, ट्रक में रखे 498 कार्टन में रखी गई. 4428 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. बरामद विदेशी शराब की कीमत लगभग 44 लाख रुपये बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें - अरवल में दो ट्रकों से एक करोड़ की शराब जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण (मोतिहार): बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. पूर्वी चंपारण जिले में तस्करों द्वारा धड़ल्ले से शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) की जा रही है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सुगौली थाना की पुलिस ने ट्रक सहित विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.

यह भी पढ़ें - सारण: ट्रैक्टर के तहखाने में छिपा रखे थे भारी मात्रा में शराब, उत्पाद विभाग ने किया बरामद

जानकारी के मुताबिक, सुगौली थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से शराब की बड़ी खेप जिले में लाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने छपवा चौक पर नाकेबंदी कर दी और वाहनों की जांच शुरु हुई. इसी क्रम में संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका गया और फिर उसकी जांच की गयी. जांच के क्रम में ट्रक से कुल 4 हजार 428 बोतल विदेशी शराब लदा पाया गया. इस दौरान पुलिस ने ट्रक डाईवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार लोगों में ट्रक चालक मो. मुस्तकीम के अलावा दो शराब कारोबारी मो. नौशाद और मो. जिबराइल है. ट्रक चालक मो. मुस्तकीम गाजियाबाद का रहने वाला है. जबकि नौशाद और जिबराइल बांका के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार, ट्रक में रखे 498 कार्टन में रखी गई. 4428 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. बरामद विदेशी शराब की कीमत लगभग 44 लाख रुपये बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें - अरवल में दो ट्रकों से एक करोड़ की शराब जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.