ETV Bharat / state

मोतिहारी: आगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान - Fire incident in Motihari

रामगढ़वा के बिलासपुर गांव में हुई आगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख हो गए. खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात बताई जा रही है.

फायर पुलिस
फायर पुलिस
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:21 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा प्रखंड स्थित बेला पंचायत के बिलासपुर गांव में बुधवार को हुई आगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख हो गए. खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

पढ़ें: मुंगेर में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 150 घर तबाह, लाखों की संपत्ति राख

आगलगी में 5 घर जले
बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान चुल्हे की आग से निकली चिंगारी से पहले एक घर में आग पकड़ ली और हवा तेज रहने के कारण आग फैलने लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग तबतक पांच घरों को अपने आगोश में ले चुकी थी.

आग से हुए सामान राख
आग से हुए सामान राख

लाखों रुपए की संपत्ति राख
आगलगी के घटना में अनाज, कपड़ा और नकद समेत कई सामान राख हो गए. हालांकि, इस आगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आगलगी की घटना में मुन्ना मिया,सिकंदर मिया, मो. एनामुल, ओबैद मिया और फारूक मिया के झोपड़ी के घर राख हो गए.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा प्रखंड स्थित बेला पंचायत के बिलासपुर गांव में बुधवार को हुई आगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख हो गए. खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

पढ़ें: मुंगेर में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 150 घर तबाह, लाखों की संपत्ति राख

आगलगी में 5 घर जले
बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान चुल्हे की आग से निकली चिंगारी से पहले एक घर में आग पकड़ ली और हवा तेज रहने के कारण आग फैलने लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग तबतक पांच घरों को अपने आगोश में ले चुकी थी.

आग से हुए सामान राख
आग से हुए सामान राख

लाखों रुपए की संपत्ति राख
आगलगी के घटना में अनाज, कपड़ा और नकद समेत कई सामान राख हो गए. हालांकि, इस आगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आगलगी की घटना में मुन्ना मिया,सिकंदर मिया, मो. एनामुल, ओबैद मिया और फारूक मिया के झोपड़ी के घर राख हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.