मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सीएसपी संचालक के साथ हुई लूटकांड का पुलिस ने 48 घंटा के अंदर उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने लूट का दो लाख बीस हजार रुपया, तीन बाइक, एक पिस्तौल, दो कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, लूटा गया बैग, आधार कार्ड, पैन कार्ड और करीब डेढ़ किलो मादक पदार्थ के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime : मोतिहारी में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः गिरफ्तार अपराधियों ने जिला में हुए कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधियों के गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि 28 मार्च को पिपराकोठी थाना क्षेत्र में हुई सीएसपी संचालक से दो लाख 80 हजार रुपया की लूट हुई थी. जिसके बाद सदर डीएसपी राम पुकार सिंह और अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरी गुमटी के पास कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली.
जमानत पर जेल से बाहरः सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान पांच अपराधी पकड़े गए. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और मादक पदार्थ बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों में पिपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला राजू सहनी, संदीप कुमार, महावीर कुमार और राहुल कुमार के अलावा पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का रहने वाला शुभम वर्मा शामिल है. गिरफ्तार राजू सहनी, शुभम वर्मा और संदीप कुमार का आपराधिक इतिहास है. तीनों हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर निकले हैं. राजू सहनी पर पूर्वी चंपारण और सीवान में कुल 13 मामले दर्ज हैं.
"28 मार्च को पिपराकोठी थाना क्षेत्र में हुई सीएसपी संचालक से दो लाख 80 हजार रुपया की लूट हुई थी. जिसके बाद सदर डीएसपी राम पुकार सिंह और अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरी गुमटी के पास कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली. छापेमारी करने के बाद पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया"- कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी