मोतिहारी: मोतिहारी पिस्टल साफ कर रहे महेशी थाने के मुंशी ने ध्यान नहीं दिया कि इसके अंदर बुलेट है. सफाई के दौरान गोली चल गई. मुंशी खुदकिस्मत रहे कि गोली उनके पैर में जा लगी. यदि गोली शरीर के दूसरे भाग में लगता तो बड़ा हादसा हो जाता. बहरहाल मेहसी थाना के मुंशी ओम प्रकाश को आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर कोई कुछ स्पष्ट नहीं बता रहा है. घटना मेहसी थाना के मुंशी ओम प्रकाश के साथ घटी है.
"प्रथम दृष्टया पिस्तौल का नाल साफ करने के दौरान ही गोली चलने की बात सामने आ रही है. जांच चल रही है. मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक टीम सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."- सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया
मोतिहारी में पिस्टल की सफाई के दौरान फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार मेहसी थाना में पदस्थापित मुंशी ओम प्रकाश अपने पत्नी और बच्चे के साथ थाना से कुछ दूरी पर किराये के मकान में रहते हैं. दीपावली की रात मुंशी अपने हथियार का पूजा करने से पूर्व उसकी नाल की साफ कर रहे थे. तभी गोली चल गई और गोली ओम प्रकाश के पांव में जा कर लगी. गोली लगने से जख्मी मुंशी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर की फॉरेंसिक टीम कर रही जांच: घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उसके जांच का जिम्मा सौंपा. वहीं मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाई गई है. जांच करने मुजफ्फरपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल क्लेक्ट किया. कमरे में बेड पर खून का निशान थे और गोली बेड के आरपार हो गई थी. फॉरेंसिक टीम सैंपल जमा कर लौट गई.
ये भी पढ़ें:
Motihari News: मोतिहारी में पिस्टल से फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने दबोचा
Loot In Motihari : अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, साढ़े तीन लाख रुपये भी लूटे