मोतिहारी: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में भीड़-भाड़ वाले मीना बाजार में शुक्रवार को मिठाई बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई. इस दौरान दुकान के चार कारीगर आग को बुझाने में गंभीर रुप से झुलस गए (Fire In Motihari Many People Injured) हैं. दो कारीगरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. स्थानीय दुकानदारों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर अधिकारी तृप्ति सिंह (Fire Officer Tripti Singh) मौके पर पहुंची और घटना की जांच की. हादसा मीना बाजार स्थित शंकर मिष्ठान भंडार की है.
पढ़ें-VIDEO: मोतिहारी में धू-धूकर जला कंटेनर, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगी आग
"आग की घटना के काफी देर बाद इन लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. घटना की जांच की जाएगी. हादसे में चार लोग झुलसे हैं, जिनकी स्थिति गंभीर है. जिस दूकान में घटना घटी है. वह काफी संकीर्ण गली में है और जहां कारीगर काम करते थे, वह जगह भी काफी छोटा है. इसी कारण इतनी बड़ी घटना घटी है."- तृप्ति सिंह, जिला कमांडेंट, अग्निशमन विभाग
"मिठाई बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर का पाइप चूल्हा से निकल गया, जिसमें आग पकड़ लिया. उसके बाद पाइप से तेज लपटें निकलने लगी और चारों तरफ पाइप नाचने लगा. वहां मौजूद कारीगर और मजदूर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए."- शंकर प्रसाद, शंकर मिष्ठान भंडार के मालिक
क्या है मामलाः नगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार स्थित शंकर मिष्ठान भंडार में शुक्रवार को दिन में सभी कारीगर दुकान के अंदर मिठाई बना रहे थे. इसी बीच अचानक से गैस का पाइप चूल्हा से निकल गया और आग की तेज लपटें निकलने लगी. आग बुझाने के क्रम में पश्चिम चंपारण के नरकटिया गंज के साठी निवासी कमलेश तिवारी, बरकुरवा के रहने वाले ललन कुमार, छतौनी थाना के बरियारपुर के रहने वाले बिंदू शर्मा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सूर्यपुर के रहने वाले शंभू दास गंभीर रुप से झुलस गए.
निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं घायलः सिलेंडर में आग लगा देख आसपास के लोग दौड़ कर आए और सिलेंडर की आग को बुझाया. तब तक चारों लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां सभी जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार जख्मी कमलेश और ललन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
पढ़ें- मोतिहारी: घर में लगी आग तो दिव्यांग पति को बाहर नहीं निकाल पाई पत्नी, दोनों की जलकर मौत