मोतिहारी: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जिले में दीपावली की रात तीन बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर कई फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है. भीषण आग से लगने शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
मामला जिले के रक्सौल पूर्वी चंपारण मेन रोड स्थित पुरानी चिकपटी का है. बताया जा रहा है कि यहां स्थित तीन बिल्डिंगों में भीषण आग लग गई है. लोगों ने बताया कि इसमें जूता चप्पल की दुकान है. इसके साथ वहां से 200 गज की दूरी पर इंडियन ऑयल का डिपो है. इससे इंडियन ऑयल डिपो में भी आग लगने का डर बढ़ गया है.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
मौके पर लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की कई टीमें वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई है. काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, अभी तक आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. कुछ लोग पटाखा से आग लगने की बात कह रहे हैं.