मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा कार्यालय के स्टोर रूम में आग लग गयी. इस दौरान कार्यालय में रखे सभी महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक नरसिंह बाबा मंदिर के प्रांगण में मंगल सेमनरी स्कूल के छात्रावास का भवन है जिसका उपयोग शिक्षा महकमा स्टोर रूम के रूप में करता है. इसी स्टोर रूम में शिक्षक नियोजन से जुड़ी कई फाइलें रखी गई थीं जहां रविवार को अचानक आग लग गयी.
दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू
कमरे से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तमाम अधिकारियों को फोन किया. लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा. केवल नगर थाना की पुलिस पहुंची जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.