मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र में जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी पर फायरिंग (Firing on District Mining Officer In Motihari) मामले में तीन खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. दरअसल, गंडक नदी के सत्तरघाट पर अवैध बालू खनन की जानकारी मिलने पर खनन पदाधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंची थी. जहां से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसी दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी.
जब्त ट्रैक्टर भी छुड़ा ले गए थे बदमाश: जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी पर फायरिंग कर बदमाश जब्त ट्रैक्टरों को भी छुड़ा ले गए थे. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों जिला खनन पदाधिकारी के पास कुछ लोग आए और उनसे सत्तर घाट पुल के नीचे अवैध खनन (Illegal Sand Mining In Motihari) की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी शुक्रवार को सत्तरघाट पर छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी में खनन पदाधिकारी ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया.
"सत्तर घाट पुल के नीचे से अवैध बालू खनन की जानकारी मिलने पर छापेमारी करने गई थी. बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. वहां से जैसे ही आगे बढ़ी, अपाची बाइक पर आए माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी. वहां से किसी तरह अपनी जान बचा कर केसरिया थाना पहुंची. मामले में तीन लोगों के विरुद्ध केसरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है " -रागिनी कुमारी, जिला खनन पदाधिकारी
बदमाशों ने की तीन राउंड फायरिंग: ट्रैक्टर मालिक शंभू यादव गाड़ी छोड़ देने का गुहार लगाने लगा. लेकिन खनन पदाधिकारी ने फाइन जमा करके ट्रैक्टर ले जाने की बात कही. इसके बाद जब्त दोनों ट्रैक्टर को दो गार्ड लेकर थाना पर जाने लगे. जैसे ही खनन पदाधिकारी की गाड़ी पुल पर आई. तभी पीछे से बाइक पर आ रहे बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने खनन पदाधिकारी के गाड़ी पर तीन राउंड फायर किया. एक गोली खनन पदाधिकारी के स्कार्पियो के पिछले हिस्से में लगी.
यह भी पढ़ें: विवादित जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार: फायरिंग होते ही खनन पदाधिकारी का ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला. तब जाकर खनन पदाधिकारी की जान बच पायी. उसके बाद बदमाशों ने ट्रैक्टर के गार्ड के ऊपर दो राउंड फायरिंग करके उनके कब्जे से वाहन को छुड़ाकर फरार हो गए. जिसके बाद खनन पदाधिकारी सीधे केसरिया थाना पहुंची. जहां उन्होंने 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी शंभू यादव को गिरफ्तार कर लिया.