बेतिया: शिकारपुर थाना के एक गांव से अगवा नाबालिग लड़की के पिता के आवेदन पर मल्दी गांव के प्रभु साह, घुआली साह समेत पांच को आरोपित किया गया है. आरोप है कि बहला फुसलाकर नाबालिग बेटी का अपहरण किया गया है.
ये भी पढ़ें...बिहार में 'संपूर्ण लॉकडाउन' पर NDA में बढ़ी तकरार, हम ने कहा- संक्रमण से नहीं, भूख से मरेगी गरीब जनता
पिता ने दिया थाने में आवेदन
आवेदन में नाबालिग के पिता ने कहा है कि जानकारी के बाद जब वह आरोपियों के पास गए तो सभी लोगों ने डरा-धमका कर उन्हें भगा दिया गया. आरोपियों ने पंचायती मानने से भी इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें...पटना में बिना काम के घर से निकलनेवालों की पुलिस डंडों से कर रही है खातिरदारी
'मामले में एफआईआर दर्ज कर नाबालिग के बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. एफआईआर में नाबालिग के पिता ने अपनी बेटी को बेच दिए जाने की आशंका भी जतायी है'.- संदीप गोल्डी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष