ETV Bharat / state

मोतिहारी में नकली कीटनाशक दवा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, छापेमारी में लाखों रुपये का मैटेरियल बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में कृषि विभाग(Motihari Agriculture Department) और पुलिस की टीम ने छापेमारी में नकली कीटनाशक दवा बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. फैक्ट्री में काम कर रहे पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं संचालक फरार है.

मोतिहारी में नकली कीटनाशक दवा बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश
मोतिहारी में नकली कीटनाशक दवा बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:32 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में कृषि विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Big Action Of Motihari Police) की है. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Fake Pesticide Medicine Mini Factory Busted In Motihari) किया है. फैक्ट्री में काम कर रहे पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं संचालक मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. फैक्ट्री से सैकड़ों बोरी नकली खाद, बीज के पैकेट, कीटनाशक दवा के पैकेट, रॉ मैटेरियल और कई ब्रांडेड कम्पनियों के रैपर के अलावा पैकिंग मशीन भी बरामद हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.

ये भी पढे़ंः सिवान में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड फरार

सैकड़ों बोरा नकली खाद, बीज और किए गए कीटनाशक बरामद: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को चकिया के वार्ड नंबर 21 में उत्सव भवन के पीछे फुलवारी में नकली खाद-बीज फैक्ट्री के संचालन की गुप्त जानकारी मिली थी. पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, फिर कृषि विभाग के सहायक निदेशक रसायन अमितेष कुमार और चकिया इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में पैकिंग कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक ड्राइवर और चार मजदूर शामिल हैं, साथ हीं सैकड़ों बोरा नकली खाद, बीज और कीटनाशक बरामद किए गए हैं. मौके से पैकिंग मशीन और रॉ मैटेरियल भी मिले हैं. जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

फैक्ट्री संचालक की तलाश में छापेमारी जारी: बताया जाता है कि नकली उर्वरक फैक्ट्री पिछले तीन माह से संचालित हो रहा था. जिसमें ब्रांडेड कम्पनियों के नकली खाद बनाये जाते थे. साथ हीं ब्रांडेड कम्पनियों के रैपर में नकली बीज और कीटनाशक बीज पैक कर बाजार में खपाया जाता था. पुलिस फैक्ट्री संचालक संतोष कुमार गुप्ता की तलाश में छापेमारी कर रही है. कृषि विभाग और पुलिस बरामद सामानों की सूची बनाने में जुटी है.

"नकली खाद-बीज फैक्ट्री संचालन की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान अलग-अलग ब्रांड के रैपर और बैग के अलावा नकली खाद बीज व कीटनाशक बनाने में इस्तेमाल होने वाले रॉ मैटेरियल मिले हैं. जिसे जब्त किया गया है. कारोबारी संतोष गुप्ता फरार हैं. लेकिन फैक्ट्री से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है." :- अमितेष कुमार, सहायक निदेशक रसायन

ये भी पढे़ंः नकली गुलाब जल की फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में डाबर के नकली स्टीकर भी बरामद

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में कृषि विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Big Action Of Motihari Police) की है. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Fake Pesticide Medicine Mini Factory Busted In Motihari) किया है. फैक्ट्री में काम कर रहे पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं संचालक मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. फैक्ट्री से सैकड़ों बोरी नकली खाद, बीज के पैकेट, कीटनाशक दवा के पैकेट, रॉ मैटेरियल और कई ब्रांडेड कम्पनियों के रैपर के अलावा पैकिंग मशीन भी बरामद हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.

ये भी पढे़ंः सिवान में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड फरार

सैकड़ों बोरा नकली खाद, बीज और किए गए कीटनाशक बरामद: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को चकिया के वार्ड नंबर 21 में उत्सव भवन के पीछे फुलवारी में नकली खाद-बीज फैक्ट्री के संचालन की गुप्त जानकारी मिली थी. पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, फिर कृषि विभाग के सहायक निदेशक रसायन अमितेष कुमार और चकिया इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में पैकिंग कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक ड्राइवर और चार मजदूर शामिल हैं, साथ हीं सैकड़ों बोरा नकली खाद, बीज और कीटनाशक बरामद किए गए हैं. मौके से पैकिंग मशीन और रॉ मैटेरियल भी मिले हैं. जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

फैक्ट्री संचालक की तलाश में छापेमारी जारी: बताया जाता है कि नकली उर्वरक फैक्ट्री पिछले तीन माह से संचालित हो रहा था. जिसमें ब्रांडेड कम्पनियों के नकली खाद बनाये जाते थे. साथ हीं ब्रांडेड कम्पनियों के रैपर में नकली बीज और कीटनाशक बीज पैक कर बाजार में खपाया जाता था. पुलिस फैक्ट्री संचालक संतोष कुमार गुप्ता की तलाश में छापेमारी कर रही है. कृषि विभाग और पुलिस बरामद सामानों की सूची बनाने में जुटी है.

"नकली खाद-बीज फैक्ट्री संचालन की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान अलग-अलग ब्रांड के रैपर और बैग के अलावा नकली खाद बीज व कीटनाशक बनाने में इस्तेमाल होने वाले रॉ मैटेरियल मिले हैं. जिसे जब्त किया गया है. कारोबारी संतोष गुप्ता फरार हैं. लेकिन फैक्ट्री से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है." :- अमितेष कुमार, सहायक निदेशक रसायन

ये भी पढे़ंः नकली गुलाब जल की फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में डाबर के नकली स्टीकर भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.