ETV Bharat / state

मोतिहारी में फिर मिले कोरोना के 11 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 131 - पुलिस

पूर्वी चंपारण में एकबार फिर 11 कोरोना के नए मरीज मिले है. सभी कोरोना मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जिनका ट्रैवेल हिस्ट्री पता लगाने में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी जुटे हुए हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:41 AM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों से आए हैं. मेहसी प्रखंड के चार, मोतिहारी सदर प्रखंड के तीन, ढ़ाका और चिरैया प्रखंड के दो-दो मरीजों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि, जिले से जांच के लिए भेजे गए सैंपल में 12 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसमें एक शिवहर जिले का भी रहने वाला है. जिसे मोतिहारी में क्वॉरेंटाइन किया गया है. उसका सैंपल भी मोतिहारी से भेजा गया था. जिसका जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आया है.

'सभी संक्रमित मरीज है प्रवासी मजदूर'
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि शुक्रवार को 12 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसमें एक मरीज शिवहर का रहने वाला है. जो मोतिहारी में क्वॉरेंटाइन है. बाकी मरीज जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीज पहले से क्वॉरेंटाइन हैं और उन्हें आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जिनकी ट्रैवेल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है.

motihari
डॉ. रिजवान अहमद, सिविल सर्जन

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 131
बता दें कि पूर्व में जिले के 120 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसमें से एक कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है, जबकि 68 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है. शुक्रवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 131 हो गई है. जिले में अब कोरोना के कुल 62 एक्टिव मामले हो गए हैं.

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों से आए हैं. मेहसी प्रखंड के चार, मोतिहारी सदर प्रखंड के तीन, ढ़ाका और चिरैया प्रखंड के दो-दो मरीजों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि, जिले से जांच के लिए भेजे गए सैंपल में 12 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसमें एक शिवहर जिले का भी रहने वाला है. जिसे मोतिहारी में क्वॉरेंटाइन किया गया है. उसका सैंपल भी मोतिहारी से भेजा गया था. जिसका जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आया है.

'सभी संक्रमित मरीज है प्रवासी मजदूर'
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि शुक्रवार को 12 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसमें एक मरीज शिवहर का रहने वाला है. जो मोतिहारी में क्वॉरेंटाइन है. बाकी मरीज जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीज पहले से क्वॉरेंटाइन हैं और उन्हें आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जिनकी ट्रैवेल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है.

motihari
डॉ. रिजवान अहमद, सिविल सर्जन

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 131
बता दें कि पूर्व में जिले के 120 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसमें से एक कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है, जबकि 68 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है. शुक्रवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 131 हो गई है. जिले में अब कोरोना के कुल 62 एक्टिव मामले हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.