मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण के कोटवा में हाथी के साथ जा रहे महावत पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले से बचने के लिए महावत एनएच 28 की दूसरी लेन में भागा. इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो ने महावत को टक्कर मार दी. बोलेरो की चपेट में आने से महावत की मौत हो गई.
बोलेरो में सवार आधा दर्जन यात्री घायल
बचाव में भागा महावत बोलेरो की चपेट में आ गया. बोलेरो में सवार आधा दर्जन यात्री भी घायल हो गये. जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. उनका इलाज गांव के ही प्राथमिक चिकित्सालय में चल रहा है. महावत की मौत के बाद हाथी और ज्यादा उग्र हो गया और वह गांव की ओर भाग गया. जिसके बाद गांव के ही अन्य महावतों ने हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया. बहरहाल ग्रामीणों ने हाथी को पेड़ के नीचे बांधकर रखा है.
नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग पर की आगजनी
हाथी के उग्र होने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर भगदड़ मच गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग पर आगजनी कर दी. शव को सड़क पर रखकर यातायात को बाधित कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर घर भेजा और सड़क पर लगा जाम हटवाया.