ETV Bharat / state

अभी तो दल बना भी नहीं है और मेरे विरोधी तिलमिलाए हुए हैं- प्रशांत किशोर

मोतिहारी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishor) ने कहा कि अभी तो दल बना भी नहीं है और मेरे विरोधी तिलमिलाए हुए हैं. जन बल के आगे कोई बल नहीं है. एक बार जनता का साथ मिल गया तो भाजपा और महागठबंधन दोनों को बिहार की राजनीति से साफ कर देंगे. पढे़ं पूरी खबर...

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:56 PM IST

प्रशांत किशोर ने बीजेपी और महागठबंधन पर साधा निशाना

मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर प्रखंड पहुंचे. कल्याणपुर के रघुनाथपुर पंचायत में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोग जिस 3 शब्द से परेशान हैं. वह अफसरशाही, भ्रष्ट्राचार और पीसी है. दलाली का नया नाम बिहार 'पीसी' है. बिहार में आज ऐसा कोई काम नहीं है. जहां पीसी नहीं लिया जाता है. 'पीसी' की चक्की में जनता पिस रही है. हर जगह लोग मुझसे पूछते हैं कि जन सुराज के आने से किसका नुकसान ज्यादा होगा. भाजपा या महागठबंधन का?. मैं उनको बस इतना बताता हूं कि अभी तो दल बना भी नहीं है और मेरे विरोधी तिलमिलाए हुए हैं.

ये भी पढे़ं- 'सरकार की गलती के कारण आज बिहारी शब्द गाली बन गया है' जन सुराज यात्रा में प्रशांत किशोर

'जन बल के आगे कोई बल नहीं है. एक बार जनता का साथ मिल गया तो भाजपा और महागठबंधन दोनों को बिहार की राजनीति से साफ कर देंगे. केवल सड़क का बन जाना बिहार में विकास नहीं है. सड़क बन जाने से बिहार की जनता को बस राहत मिल जाएगी. उससे विकास और रोजगार का मिल पाना संभव नहीं है. विकास तब होगा जब हर पंचायत में बच्चों के पढ़ने की पूरी व्यवस्था हो. किसानों की आमदनी दोगुनी हो. हर पंचायत में रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध हो और बिहार से युवाओं का पलायन रुके. पिछले 30 सालों में जनता ने जिसको भी चुना उसने जनता को ठगा है. अब जनता को अपना विकल्प बनाने का समय आ गया है.' - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर साधा निशाना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी (Prashant Kishor target BJP) और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता के मन में डर है कि आप अलग विकल्प बना कर इतने जटिल नेताओं से कैसे लड़ेंगे?, तो आपको बता दें कि हमने आज तक जिस दल या नेता का हाथ पकड़ा हैं, उन्हें कभी हारने नहीं दिया है. इस बार ना कोई दल है ना कोई नेता, इस बार जनता का हाथ पकड़े हैं और उनके साथ लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. जन सुराज पदयात्रा के 90वें दिन की शुरुआत कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत दिलावरपुर पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर दिलावरपुर हाई स्कूल से चलकर रघुनाथपुर, दरमाहा, मठिया, केसरिया नगर पंचायत, बथना होते हुए केसरिया प्रखंड के गोछी कुशहर पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे.

प्रशांत किशोर ने बीजेपी और महागठबंधन पर साधा निशाना

मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर प्रखंड पहुंचे. कल्याणपुर के रघुनाथपुर पंचायत में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोग जिस 3 शब्द से परेशान हैं. वह अफसरशाही, भ्रष्ट्राचार और पीसी है. दलाली का नया नाम बिहार 'पीसी' है. बिहार में आज ऐसा कोई काम नहीं है. जहां पीसी नहीं लिया जाता है. 'पीसी' की चक्की में जनता पिस रही है. हर जगह लोग मुझसे पूछते हैं कि जन सुराज के आने से किसका नुकसान ज्यादा होगा. भाजपा या महागठबंधन का?. मैं उनको बस इतना बताता हूं कि अभी तो दल बना भी नहीं है और मेरे विरोधी तिलमिलाए हुए हैं.

ये भी पढे़ं- 'सरकार की गलती के कारण आज बिहारी शब्द गाली बन गया है' जन सुराज यात्रा में प्रशांत किशोर

'जन बल के आगे कोई बल नहीं है. एक बार जनता का साथ मिल गया तो भाजपा और महागठबंधन दोनों को बिहार की राजनीति से साफ कर देंगे. केवल सड़क का बन जाना बिहार में विकास नहीं है. सड़क बन जाने से बिहार की जनता को बस राहत मिल जाएगी. उससे विकास और रोजगार का मिल पाना संभव नहीं है. विकास तब होगा जब हर पंचायत में बच्चों के पढ़ने की पूरी व्यवस्था हो. किसानों की आमदनी दोगुनी हो. हर पंचायत में रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध हो और बिहार से युवाओं का पलायन रुके. पिछले 30 सालों में जनता ने जिसको भी चुना उसने जनता को ठगा है. अब जनता को अपना विकल्प बनाने का समय आ गया है.' - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर साधा निशाना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी (Prashant Kishor target BJP) और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता के मन में डर है कि आप अलग विकल्प बना कर इतने जटिल नेताओं से कैसे लड़ेंगे?, तो आपको बता दें कि हमने आज तक जिस दल या नेता का हाथ पकड़ा हैं, उन्हें कभी हारने नहीं दिया है. इस बार ना कोई दल है ना कोई नेता, इस बार जनता का हाथ पकड़े हैं और उनके साथ लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. जन सुराज पदयात्रा के 90वें दिन की शुरुआत कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत दिलावरपुर पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर दिलावरपुर हाई स्कूल से चलकर रघुनाथपुर, दरमाहा, मठिया, केसरिया नगर पंचायत, बथना होते हुए केसरिया प्रखंड के गोछी कुशहर पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.