पू. चंपारण (मोतिहारी): रेलवे में निजीकरण एवं निगमीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फेडरेशन ने सरकार के इस कदम के विरोध में जन जागरण सप्ताह मनाने की घोषणा की है. बीते गुरुवार को फेडरेशन ने मोतिहारी शहर में बाइक रैली निकाली.
निकाली बाइक रैली
ईसीआरकेयु के शाखा मंत्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में बाइक रैली निकाला गया. यह रैली रेलवे कॉलनी से नगर के चौक- चौराहों पर घुमते हुए रेलवे स्टेशन परिसर पहुंची. जहां बाइक रैली सभा में बदल गई. सभा में रेलवे कर्मचारियों ने सरकार के रेलवे के निजीकरण किए जाने के खिलाफ आंदोलन जारी रखने की बात कही.
सरकार के खिलाफ शुरु किया अभियान
ईसीआरकेयु के शाखा मंत्री दिलीप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की रेलवे विरोधी योजनाओं के विरुद्ध एक जन जागरण सप्ताह का आयोजन किया गया है. जन जागरण अभियान में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में आम जनता ,बेरोजगार युवकों और रेल उपभोक्ताओं को शामिल कर आंदोलन चलाया जा रहा है.