मोतिहारी: कोरोना वायरस को लेकर पूर्वी चंपारण जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. इस जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. लिहाजा, सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को लॉकडाउन पीरियड में कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. लॉकडाउन पीरियड के अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर लोगों की आवाजाही कुछ बढ़ गई है. हालांकि, पुलिस बिना वैध कागज के सड़क पर निकले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल रही है.
वाहन मालिक से वसूला जा रहा जुर्माना
शहर के गांधी चौक पर नगर थाना के एसआई नीतीन कुमार के नेतृत्व में महिला और पुरुष पुलिस की टीम अपनी ड्यूटी में जुटी है. वाहन मालिकों से जुर्माना वसूलने में लगे एसआई नीतिन कुमार ने बताया कि लॉक डाउन में छूट की अफवाह में लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. लेकिन बिना किसी वैध कागज और पास के वाहन पर निकले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है.
सड़क पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी
बता दें कि जिले के ग्रीन जोन में रहने के कारण सरकार ने कुछ वाहनों को जिला स्तर पर निर्गत पास के साथ चलाने का निर्देश जारी किया है. लेकिन लोग सड़क पर बेवजह निकलने लगे हैं. ऐसे बेवजह निकले लोगों पर पुलिस प्रशासन पहले जैसी सख्ती दिखाते हुए डंडा नहीं भांज रही है. लेकिन ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना वसूल रही है. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान छूट मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों से बिना पास के शहर में आए लोगों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है.