मोतिहारी: दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था (Law and Order In Durgapuja) को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Sirshat Kapil Ashok) के निरीक्षण में गायब मिले. प्रतिनियुक्त स्थल से अधिकारियों के गायब रहने पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन तक बंद करने का आदेश जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
ये भी पढ़ें- बोले सांसद राधामोहन सिंह- 'राष्ट्रविरोधी असुरी शक्तियों का मां दुर्गा करेंगी नाश'
दरअसल, नवरात्रि के दौरान डीएम शीर्षत कपिल अशोक 13 नवंबर की रात में विधि व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले थे. जिस दौरान जगह-जगह बने कंट्रोल रुम में प्रतिनियुक्त अधिकारी नदारद दिखे. डीएम ने अधिकारियों की इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है और प्रतिनियुक्ति स्थल से गायब 45 अधिकारियों के वेतन को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. साथ ही सभी गायब अधिकारियों से डीएम ने 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है.
बतादें कि नवरात्र के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने कई स्तर की तैयारियां कर रखी है. जिला में शांतिपूर्ण दूर्गा पूजा को संपन्न कराने के लिए थाना, प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. शहरी क्षेत्र में जगह-जगह अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाये गए हैं. जहां नवरात्रि के सप्तमी तिथि से अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना और दर्शन में अपेक्षित सहयोग किया जा सके
ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर शाहनवाज की सफाई- 'स्वास्थ्य क्षेत्र में कैबिनेट से नई नीति हो गई है पास'
बीती रात शहर में बने विभिन्न कंट्रोल रूम से बिना किसी पूर्व सूचना के एक साथ 45 अधिकारी गायब हो गए. जिसका खुलासा डीएम के निरीक्षण में हुआ. अधिकारियों की इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है और डीएम ने गायब अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.