मोतिहारी: शहर के आजाद नगर मोहल्ले से कोरोना के मरीज मिलने के बाद उसे कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसका निरीक्षण करने डीएम शीर्षत कपिल अशोक पहुंचे. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थी.
ये भी पढ़ें: बिहार में हर दिन बढ़ रहे आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, प्रदेश फिर 'लॉकडाउन' की ओर ?
डीएम ने कन्टेनमेंट जोन घोषित किए गए आजाद नगर में रह रहे लोगों के बारे मे जानकारी ली. उन्होंने कन्टेनमेंट जोन के लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन बरकरार रखने का निर्देश दिया".
मरीजों की देख रेख करेंगी आशा
डीएम ने कन्टेनमेंट जोन में होम क्वारंटीन कोरोना संक्रमित मरीजों का नियमित देख रेख आशा कार्यकर्ताओं से कराने का आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन को दिया. डीएम ने आम लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.