मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसको देखते हुए पूरी तैयारियां की जा रही हैं. जिला प्रशासन द्वारा गठित हर कोषांगों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है.
इन कोषांगों के कार्यों की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी रमण कुमार ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सबसे पहले स्वीप सेंटर का निरीक्षण किया. उसके बाद वाहन कोषांग, कार्मिक कोषांग सहित कई कार्यालयों का निरीक्षण किया और कई निर्देश भी दिए.
निरीक्षण के बाद अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है और सभी तत्परता से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ कमियां निरीक्षण के दौरान दिखी हैं. इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ एडीएम, डीडीसी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.