मोतिहारी: डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अनुमंडल अधिकारी और अंचल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में डीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले साल जिस पंचायत व गावों में बाढ़ आई थी. उस पंचायत और गांव के पीड़ित परिवारों के आधार का सत्यापन करके 31 मई तक सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि बाढ़ की स्थिति में उन्हें आपदा राहत का वितरण करने में परेशानी नहीं हो.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने का दिया निर्देश
एसडीओ हर दिन करें अनुश्रवण
डीएम ने सभी एसडीओ को अपने-अपने अनुमंडल का हर दिन अनुश्रवण करने और समीक्षा की प्रगति आपदा शाखा को भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने बनकटवा, तेतरिया, रक्सौल, मेहसी, बंजरिया, पकड़ीदयाल और तूरकोलिया अंचल की तैयारियों पर असंतोष जताया. डीएम ने एसडीओ को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के कार्यों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों पर ध्यान देने का निर्देश दिया है.
नाविकों के टीकाकरण का निर्देश
डीएम ने नावों का निबंधन और उसका सत्यापन करने के साथ नाव के मालिकों का कोविड वैक्सीनेशन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जल निस्सरण डिवीजन के कार्यापालक अभियंता और सिकरहना तटबंध के कार्यपालक अभियंता को तटबंधों की मरम्मती जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया.