मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एपीएचसी के लिए चयनित 15 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अपने कार्यालय कक्ष में चयनित चिकित्सकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. साथ हीं पदस्थापित स्थल पर योगदान देने के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
चिकित्सकों को सौंपा गया नियोजन पत्र
नियोजित चिकित्सकों में अभिषेक भारती को पचपकड़ी, स्नेहा को नरकटिया, अमित रंजन को सेमरा, कुमार दिनकर को पिपरपांती, आकांक्षा भारती को भटहां, फरहत नेसार को कैथवलिया, सुनीता कुमारी हरिहरा, अतुल कुमार रार को यादोपुर, श्रेया जायसवाल को नरहा पानापुर, कुमारी पूजा को मलाही, श्वेता रमण को देवकुलिया, राम विनय प्रसाद को पकड़िया, अशोक कुमार को राजेपुर, मीरा कुमारी को लौकरिया और अनीजे कुमार गौतम को पिपरा एपीएचसी में पदस्थापित किया गया है.
कर्तव्यनिष्ठा का पढ़ाया पाठ
इस मौके पर जिलाधिकारी ने नव नियोजित चिकित्सकों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया. डीएम ने नव नियोजित चिकित्सकों को मदर टेरेसा के सेवा भाव का उदाहरण देते हुए कहा कि गरीब मरीजों की सेवा भगवान की सेवा होती है.