ETV Bharat / state

ये क्या? बिना बाढ़ के बह गया मोतिहारी में बना डायवर्सन, सीतामढ़ी से संपर्क टूटा - लालबकेया नदी में बना डायवर्सन बह गया

पिछले दो दिनों की बारिश से लालबकेया नदी में बना डायवर्सन बह गया. जिस वजह से पूर्वी चंपारण का सीतामढ़ी से सीधा संपर्क टूट गया है. दस साल पहले यहां पुल बनाने की योजना थी लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में डायवर्सन बहा
मोतिहारी में डायवर्सन बहा
author img

By

Published : May 9, 2022, 9:57 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड स्थित लालबकेया नदी में बना डायवर्सन (Diversion in Lalbakeya river) बह गया. यहां पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है. जिस वजह से नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. ऐसे में तेज बहाव को डायवर्सन बर्दाश्त नहीं कर पाया. डायवर्सन के अचानक बह जाने से सीतामढ़ी से सीधा संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार वर्षों पहले यहां एक पुल हुआ करता था, जो बाढ़ में बह गया. इसके बाद से आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया. यह भी हर साल नदी के तेज धार से बह जाता है.

यह भी पढ़ें: बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सुल्तानगंज का अगुवानी पुल! आंधी भी नहीं झेल पाया

नदी के जलस्तर में वृद्धि: जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों में हुई बारिश के कारण लालबकेया नदी के जलस्तर में वृद्धि हुआ है. साथ ही बारिश के कारण डायवर्सन के मिट्टी का भी कटाव हुआ है. ऐसे में नदी के पानी का दवाब डायवर्सन बर्दाश्त नहीं कर सका और लगभग 20 फीट डायवर्जन का हिस्सा बह गया. इससे वाहना चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अब नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं. यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Gaya: पुल बहने से टूटा 25 गांवों का संपर्क, नदी पार करने के लिए जोखिम में डालनी होगी जान

दस साल से नहीं बना पुल: बता दें कि वर्षों पूर्व लालबकेया नदी में फुलवरियाघाट पर बना पुल बह गया था. इसके बाद एक नए पुल के निर्माण का कार्य दस वर्ष पहले शुरु हुई थी. लेकिन स्थानीय राजनीति के कारण आज तक पुल नहीं बन पाया. ऐसे में लोगों के आवागमन के लिए फुलवरियाघाट पर हर वर्ष डायवर्जन बनाया जाता है. ताकि सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के बीच आवागमन किया जा सके.

यह भी पढ़ें- नीतीश ने यूं ही नहीं सौंपी सवर्ण समाज से आने वाले ललन सिंह को JDU की कमान, भरोसे की वजह समझिए

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड स्थित लालबकेया नदी में बना डायवर्सन (Diversion in Lalbakeya river) बह गया. यहां पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है. जिस वजह से नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. ऐसे में तेज बहाव को डायवर्सन बर्दाश्त नहीं कर पाया. डायवर्सन के अचानक बह जाने से सीतामढ़ी से सीधा संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार वर्षों पहले यहां एक पुल हुआ करता था, जो बाढ़ में बह गया. इसके बाद से आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया. यह भी हर साल नदी के तेज धार से बह जाता है.

यह भी पढ़ें: बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सुल्तानगंज का अगुवानी पुल! आंधी भी नहीं झेल पाया

नदी के जलस्तर में वृद्धि: जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों में हुई बारिश के कारण लालबकेया नदी के जलस्तर में वृद्धि हुआ है. साथ ही बारिश के कारण डायवर्सन के मिट्टी का भी कटाव हुआ है. ऐसे में नदी के पानी का दवाब डायवर्सन बर्दाश्त नहीं कर सका और लगभग 20 फीट डायवर्जन का हिस्सा बह गया. इससे वाहना चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अब नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं. यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Gaya: पुल बहने से टूटा 25 गांवों का संपर्क, नदी पार करने के लिए जोखिम में डालनी होगी जान

दस साल से नहीं बना पुल: बता दें कि वर्षों पूर्व लालबकेया नदी में फुलवरियाघाट पर बना पुल बह गया था. इसके बाद एक नए पुल के निर्माण का कार्य दस वर्ष पहले शुरु हुई थी. लेकिन स्थानीय राजनीति के कारण आज तक पुल नहीं बन पाया. ऐसे में लोगों के आवागमन के लिए फुलवरियाघाट पर हर वर्ष डायवर्जन बनाया जाता है. ताकि सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के बीच आवागमन किया जा सके.

यह भी पढ़ें- नीतीश ने यूं ही नहीं सौंपी सवर्ण समाज से आने वाले ललन सिंह को JDU की कमान, भरोसे की वजह समझिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.