मोतिहारी: जिले के नए पंचायती राज पदाधिकारी सादिक अख्तर ने अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अपने पदभार ग्रहण के दौरान नए वर्ष पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक,सभी मुखिया को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है.
लंबित योजनाएं होंगी पूरी
नवपदस्थापित पंचायती राज पदाधिकारी सादिक अख्तर ने कहा कि जिले के सभी पंचायत की योजनाओं को जल्द पूर्ण करने की दिशा में गति लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कार्यालय के संबंधित कर्मियों को और बेहतर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
पदभार ग्रहण के मौके पर पंचायत राज कार्यालय के वरीय पदाधिकारी सुधीर कुमार, वरीय उप समाहर्ता पूजा कुमारी,अमृता कुमारी,ज्योति कुमारी समेत कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे.