मोतिहारीः एलएनडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेमिनार के लिए उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को निमंत्रित किया गया था. वहीं मुख्यमंत्री रेणु देवी सहित अन्य सांसद विधायक समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये. लेकिन कुलपति निर्धारित समय के दो घंटे बाद कार्यक्रम में पहुंचे जिससे उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित अन्य लोगों ने नाराजगी जाहिर की.
कुलपति का उपमुख्यमंत्री ने किया दो घंटे इंतजार
लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज मोतिहारी में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रित किया गया था. वहीं कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वह निर्धारित समय से पहुंच गयी. वहीं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के इंतजार में कार्यक्रम स्थल पर रेणु देवी सहित सभी लोग इंतजार करते रहे. जिसके दो घंटे बाद कुलपति हनुमान प्रसाद पांडेय कॉलेज पहुंचे और सीधे प्राचार्य के कार्यालय में चले गए.
उपमुख्यमंत्री सहित तमाम लोग रहे मौजूद
कुलपति के आने की सूचना पर प्राचार्य उपमुख्यमंत्री को छोड़ कुलपति के पास पहुंच गए और उनके आवभगत में लग गए. कुलपति के आवभगत में प्राचार्य समेत अन्य कर्मी इस कदर मशगुल हुए कि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के अलावा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, सदर विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, गोविंदगंज के भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी कार्यक्रम के मंच पर बैठे रहे. काफी देर भाद बाद सूचना भेजने पर कुलपति और कॉलेज के प्राचार्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कुलपति और प्राचार्य के व्यवहार पर रेणु देवी ने नाराजगी प्रकट की. लेकिन, मीडिया के सवाल पूछने पर मामले को संभाल लिया और कहा कि कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें- लॉ एंड ऑर्डर पर झूठ-मूठ का हाय तौबा मचा रहा विपक्ष
कुलपति को समय पर आना चाहिए था
जबकि कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कुलपति के व्यवहार पर दुख जताया और कहा कि कुलपति को समय पर आना चाहिए था. क्योंकि उनका अनुकरण ही छात्र करेंगे. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों कार्यक्रम में मौजूद थे. लेकिन दो घंटे बाद कुलपति सेमिनार में पहुंचे.
उपमुख्यमंत्री ने जतायी नाराजगी
वहीं सेमिनार समापन के उपरान्त कॉलेज के मुख्य दरवाजे का उद्घाटन करने उपमुख्यमंत्री पहुंची. उस दौरान भी कुलपति और प्राचार्य नदारद हो गये. लगभग 20 मिनट इंतजार के बाद कुलपति और प्राचार्य उद्घाटन स्थल पर पहुंचे. जिस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने दोबारा से अपनी नाराजगी जतायी.