मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से एक अज्ञात किशोर का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृत युवक की पहचान में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : पटना में रिटार्यड बैंककर्मी की हत्या, फतुहा में NH-30 पर मारी गोली
गला रेतकर हुई है हत्या
जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चंद्रहिया पंचायत स्थित बगहा नहर सायफन में किशोर के शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. ग्रामीणों ने सायफन में खून से लथपथ शव होने की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि मृत किशोर की गला रेतकर हत्या की गई है.
पुलिस छानबीन में जुटी
आशंका जताई जा रही है कि किशोर की हत्या किसी दूसरी जगह करके शव को चंद्रहिया सायफन में फेंक दिया गया है. थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि मृत किशोर की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन जारी है.