ETV Bharat / state

Motihari Crime: पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस - Etv Bharat Bihar

बिहार के मोतिहारी में पेड़ से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. यह आत्महत्या है या हत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:44 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पेड़ से लटकते शव को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरसिद्धि पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने में जुट गई है. शव की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं को पाई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः Crime Story: कभी शरीर पर थी वर्दी लेकिन आज अपराधी का चोला, कई हत्या के आरोपी पवन सिंह की कहानी फिल्म से कम नहीं

ओलहा पंचायत का मामलाः घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलहा पंचायत स्थित वार्ड 10 की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम में खेतों के तरफ गए ग्रामीणों ने पेड़ से लटका अधेड़ का शव देखा. यह बात गांव में जंगल की आग की तरफ फैल गई. जिसके बाद वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई. गांव के मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी हरसिद्धि पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी.

मृतक की नहीं हुई पहचानः फंदे से लटके बरामद अधेड़ के शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल कर प्रशासन पहचान कराने में जुटी है. मृतक के सिर में सफेद रंग का मोफलर बंधा हुआ है. शरीर पर भूरा रंग का कुर्ता है. अधेड़ की हत्या किसी अन्य जगह पर करने के बाद शव को यहां पर टांग देने की आशंका जाहिर की जा रही है. कुछ लोग अधेड़ के आत्महत्या करने की आशंका भी जता रहे हैं.

"सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर शव उतार कर कब्जा में ले लिया गया. मृतक के गले में लूंगी का फंदा लगा हुआ था. मृतक की पहचान नहीं हो सकी हैं. लेकिन इस घटना में कुछ सुराग मिला है. जिस पर जांच की जा रही है." -प्रभारी थानाध्यक्ष, हरसिद्धि थाना

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पेड़ से लटकते शव को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरसिद्धि पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने में जुट गई है. शव की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं को पाई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल में भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः Crime Story: कभी शरीर पर थी वर्दी लेकिन आज अपराधी का चोला, कई हत्या के आरोपी पवन सिंह की कहानी फिल्म से कम नहीं

ओलहा पंचायत का मामलाः घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलहा पंचायत स्थित वार्ड 10 की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम में खेतों के तरफ गए ग्रामीणों ने पेड़ से लटका अधेड़ का शव देखा. यह बात गांव में जंगल की आग की तरफ फैल गई. जिसके बाद वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई. गांव के मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी हरसिद्धि पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी.

मृतक की नहीं हुई पहचानः फंदे से लटके बरामद अधेड़ के शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल कर प्रशासन पहचान कराने में जुटी है. मृतक के सिर में सफेद रंग का मोफलर बंधा हुआ है. शरीर पर भूरा रंग का कुर्ता है. अधेड़ की हत्या किसी अन्य जगह पर करने के बाद शव को यहां पर टांग देने की आशंका जाहिर की जा रही है. कुछ लोग अधेड़ के आत्महत्या करने की आशंका भी जता रहे हैं.

"सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर शव उतार कर कब्जा में ले लिया गया. मृतक के गले में लूंगी का फंदा लगा हुआ था. मृतक की पहचान नहीं हो सकी हैं. लेकिन इस घटना में कुछ सुराग मिला है. जिस पर जांच की जा रही है." -प्रभारी थानाध्यक्ष, हरसिद्धि थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.