मोतिहारी: भारत नेपाल सीमा (India Nepal border) पर स्थित पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल में कस्टम विभाग (Customs Department) की टीम ने कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी है. कस्टम ने रक्सौल स्थित आईसीपी से नेपाल जाने के इंतजार में खड़े ट्रक से 80 लाख के प्रतिबंधित कफ सिरप को कब्जे किया.
ये भी पढें- मोतिहारी: प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दुकानदार गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप नेपाल भेजने की सूचना कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह को मिली थी. इसके बाद उपायुक्त ने कस्टम की एंटी स्मगलिंग यूनिट को आईसीपी पर सघन जांच का निर्देश दिया. कस्टम स्मगलिंग यूनिट ने जांच के दौरान आईसीपी पर खड़े एक ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया.
नेपाल भेजी जा रही थी कफ सिरप की खेप
कस्टम की एंटी स्मगलिंग यूनिट ने ट्रक से 1170 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया. इसे नेपाल भेजा जा रहा था. जब्त कफ सिरफ की कीमत 80 लाख रुपये आंकी गयी है.