मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर मछली व्यवसायी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद भाग रहे घायल व्यवसायी का अपराधियों ने पीछा भी किया, लेकिन घायल व्यवसायी ने एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के घर में घुसकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
'मौके पर नहीं पहुंची पुलिस'
नागेन्द्र मुखिया ने बताया कि बाजार से एक परिचित ने फोन करके दुकान में गोली चलने की बात कही. इसके बाद वे लोग जब दुकान पर आए तो जख्मी रामबाबू ऑर्केस्ट्रा संचालक के यहां छुपा हुआ था, जिसे गोली लगी थी. गोली लगने के बाद रामबाबू बेहोश हो गया. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.
'व्यवसायी समाज में डर का माहौल'
घायल रामबाबू मुखिया कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के खड़ूआ गांव का रहने वाला है, जिसका कुंडवाचैनपुर रेलवे स्टेशन के पास थोक मछली की दुकान है. वहीं, इस घटना के बाद व्यवसायी समाज में डर का माहौल है. घायल के परिजन अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.