ETV Bharat / state

मोतिहारी: हथियार के बल पर किराना व्यवसायी से 2.5 लाख की लूट

मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट (Loot From Businessman) की घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी से बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लगभग ढाई लाख रुपये लूट लिये.

motihari
motihari
author img

By

Published : May 31, 2021, 3:03 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घर से दुकान के लिए निकले व्यवसायी से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लगभग ढाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महुआई की है. व्यवसायी ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी है.

ये भी पढ़ें: कटिहार में लूटी गयी बाइक के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

सुबह दुकान आने के दौरान हुई लूट

बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार का घोड़ासहन के वीरता चौक पर किराना दुकान है. वह सुबह में बाइक से दुकान खोलने आ रहे थे. उसी दौरान महुआई के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और दिलीप को रोका. उसके बाद एक अपराधी ने हथियार के बल पर गाड़ी का चाभी छीनकर डिक्की खोला और उसमें रखे बैग को लूट लिया. लूटे गए बैग में लगभग ढाई लाख रुपये होने की बात व्यवसायी बता रहे हैं.

पुलिस घटना की जांच में जुटी
व्यवसायी दिलीप ने अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घर से दुकान के लिए निकले व्यवसायी से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लगभग ढाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महुआई की है. व्यवसायी ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी है.

ये भी पढ़ें: कटिहार में लूटी गयी बाइक के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

सुबह दुकान आने के दौरान हुई लूट

बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार का घोड़ासहन के वीरता चौक पर किराना दुकान है. वह सुबह में बाइक से दुकान खोलने आ रहे थे. उसी दौरान महुआई के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और दिलीप को रोका. उसके बाद एक अपराधी ने हथियार के बल पर गाड़ी का चाभी छीनकर डिक्की खोला और उसमें रखे बैग को लूट लिया. लूटे गए बैग में लगभग ढाई लाख रुपये होने की बात व्यवसायी बता रहे हैं.

पुलिस घटना की जांच में जुटी
व्यवसायी दिलीप ने अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.