ETV Bharat / state

मोतिहारी: अपराधियों ने कपड़ा दुकान में की फायरिंग, बाल-बाल बची महिला संचालक

छतौनी थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक कपड़ा दुकान में गोलीबारी कर दहशत फैला दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 4:44 AM IST

मोतिहारी: छतौनी थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक कपड़ा दुकान में गोलीबारी कर दहशत फैला दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. कपड़ा दुकान की संचालक मनीषा देवी ने अपने पति विजय प्रसाद पर हत्या की साजिश रचने और दुकान में फायरिंग कराने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: जमुई: दो गोदामों से कालाबाजारी का 630 बोरा अनाज बरामद

दो बाइक पर सवार थे चार अपराधी
बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और मनीषा देवी के दुकान में घुसे. मनीषा देवी के साथ धक्का मुक्की हुई. उसके बाद बाहर निकलकर अपराधियों ने दुकान के अंदर दो राउंड फायरिंग किया. हालांकि, फायरिंग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता और छतौनी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है. इधर मनीषा का कहना है कि उसके पति ने पूर्व में भी उसकी हत्या की साजिश रची थी. मनीषा के अनुसार, उसके पति ने ही अपराधियों से दुकान पर फायरिंग कराई है.

प्रेम विवाह किया था मनीषा ने
चीनी मील के पीछे महर्षि नगर के रहने वाले विजय प्रसाद पंजाब में काम करने गया था. वहीं, पंजाब की रहने वाली मनीषा से उसका प्रेम संबंध बना. मनीषा से शादी करके वह उसे अपने घर लाया. बाल बच्चा होने के बाद विजय ने मनीषा को छोड़ दिया और दुसरी औरत के साथ रहने लगा. वह यूपी चला गया. मनीषा ने कपड़ा की दुकान खोलकर अपना परिवार चलाती है.

मोतिहारी: छतौनी थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक कपड़ा दुकान में गोलीबारी कर दहशत फैला दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. कपड़ा दुकान की संचालक मनीषा देवी ने अपने पति विजय प्रसाद पर हत्या की साजिश रचने और दुकान में फायरिंग कराने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: जमुई: दो गोदामों से कालाबाजारी का 630 बोरा अनाज बरामद

दो बाइक पर सवार थे चार अपराधी
बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और मनीषा देवी के दुकान में घुसे. मनीषा देवी के साथ धक्का मुक्की हुई. उसके बाद बाहर निकलकर अपराधियों ने दुकान के अंदर दो राउंड फायरिंग किया. हालांकि, फायरिंग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता और छतौनी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है. इधर मनीषा का कहना है कि उसके पति ने पूर्व में भी उसकी हत्या की साजिश रची थी. मनीषा के अनुसार, उसके पति ने ही अपराधियों से दुकान पर फायरिंग कराई है.

प्रेम विवाह किया था मनीषा ने
चीनी मील के पीछे महर्षि नगर के रहने वाले विजय प्रसाद पंजाब में काम करने गया था. वहीं, पंजाब की रहने वाली मनीषा से उसका प्रेम संबंध बना. मनीषा से शादी करके वह उसे अपने घर लाया. बाल बच्चा होने के बाद विजय ने मनीषा को छोड़ दिया और दुसरी औरत के साथ रहने लगा. वह यूपी चला गया. मनीषा ने कपड़ा की दुकान खोलकर अपना परिवार चलाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.