मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार और गोली के साथ से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से दो देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों की गिरफ्तारी जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से की गई है. बताया जाता है कि दोनों शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार अपराधियों में एक हरसिद्धि थाना क्षेत्र और दूसरा तुरकौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें : गाड़ी में कर रहे थे पिस्टल की नुमाइश, मोतिहारी पुलिस ने युवक के पिता को दबोचा
दो कट्टा और गोली मिली : मिली जानकारी के अनुसार अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और हरसिद्धि पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और हरसिद्धि पुलिस ने संयुक्त रूप से नाकेबंदी कर वाहन जांच शुरू की. जिस दौरान दो युवकों को दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
व्यवसायी को लूटने की फिराक में थे बदमाश : दोनों अपराधियों ने व्यवसायी को लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने घटना से पहले ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के विशुपुरा का रहने वाला इरशाद आलम और दूसरा तुरकौलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का रहने वाला संदीप कुमार है. गिरफ्तार संदीप का आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं इरशाद के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.
"सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश किसी व्यवसायी को लूटने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर दोनों की गिरफ्तारी की गई. दोनों के पास से दो कट्टा और गोली बरामद हुई है."- कांतेश कुमार, एसपी, मोतिहारी