मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी के अरेराज स्थित मंदिर से चोरी हुए मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने मूर्ति चोर समेत खरीददार स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्वर्णकार के दुकान से चोरी की मूर्ति बरामद हुई है. अरेराज स्थित मुरली मनोहर मंदिर से बीती रात कई चांदी की मूर्तियां चोरी हो गई थी. गिरफ्तार चोर की पहचान गोविंदगंज थाना क्षेत्र के योगियार गांव का रहने वाला ऋतिक मिश्रा और चोरी का मूर्ति खरीदने वाला गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बरवा वार्ड नंबर 11 का रहने वाला अजय कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें :मोतिहारी: आठ ट्रक चोरी का हुआ खुलासा, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
मोतिहारी में दुकान से चोरी की मूर्ति बरामद : मिली जानकारी के अनुसार अरेराज मुरली मनोहर मंदिर से बीती रात चोरों ने चांदी की बनी भगवान कृष्ण,माता दुर्गा,नागदेवता और कुबेर यंत्र की चोरी कर ली. सुबह में जब लोगों ने मंदिर से मूर्ति गायब देखी तो पुलिस को सूचना दी. पुजारी ने मूर्ति चोरी से संबंधित आवेदन थाना में दिया. उसके बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छानबीन और छापेमारी शुरू की.
पुलिस को छापेमारी में मिली सफलता: अरेराज डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध युवक को नौ हजार रुपया के साथ पकड़ा गया. जिसने पूछताछ में चोरी के मूर्ति बेचने की बात स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर अरेराज के एक स्वर्णकार को गिरफ्तार किया. जिसके दुकान से चोरी की मूर्तियां बरामद हुई. दोनों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
"गिरफ्तार मूर्ति चोर गोविंदगंज थाना क्षेत्र के योगियार गांव का रहने वाला ऋतिक मिश्रा और चोरी का मूर्ति खरीदने वाला गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बरवा वार्ड नंबर 11 का रहने वाला अजय कुमार है. दोनों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है." - अरेराज डीएसपी