मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया अपने मायके आई विवाहिता का अपहरण करने का एक मामला सामने आया है. विवाहिता रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायका आई थी. विवाहिता शौच करने गई थी, उसी दौरान उसका अपहरण हुआ. अपहृत विवाहिता के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना तुरकौलिया पूर्वी पंचायत की है.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव को घर के पास फेंका
मोतिहारी में महिला का अपहरण : दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अपहृत विवाहिता की शादी सीतामढ़ी में इसी साल हुई थी. रक्षाबंधन पर्व के अवसर वह 18 अगस्त को सीतामढ़ी से कवलपुर आई थी. विगत 20 अगस्त को वह अपनी मां के साथ घर के पीछे सरेह में शौच करने गई थी. जहां 7 की संख्या में बदमाश आए और कंधे पर उसे उठाकर ले गए. सभी बदमाशों के हाथ में बंदूक और तलवार था.
शौच करने मां के साथ गई महिला का अपहरण : अपहृत विवाहिता की मां घर आई तो उसने घटना की जानकारी दी. विवाहिता की मां ने बताया कि बदमाशों में से कुछ लोगों को वह पहचानती भी हैं. थाना में दिए आवेदन में विवाहिता के पिता ने अपहरण के बाद उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसकी हत्या करने की आशंका व्यक्त की है.
''एक विवाहिता के अपहरण से संबंधित आवेदन मिला है. घटना की जांच की जा रही है. अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- तुरकौलिया थानाध्यक्ष
इलाके में हो रही चर्चा : इस प्रकार से अपहरण की वारदात से इलाके में चर्चा शुरू हो गयी है. लोग इस घटना से काफी सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि कब क्या हो जाए कोई नहीं जनता है. जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है.