मोतिहारी : बिहार के शिक्षा विभाग में जब से एसीएस केके पाठक का 'हंटर' चला है काफी कुछ बदलाव हुआ है. रोज नए फरमान से विद्यालयों के साथ विभाग में सुधार का असर दिखने भी लगा है. शिक्षकों की स्कूलों में समय से उपस्थिति दिखने लगी है. इन सबके के बावजूद पूर्वी चंपारण जिला में एक शिक्षक ने गुरु की मर्यादा को तार-तार कर दिया है.
ये भी पढ़ें - Motihari News : मोतिहारी में दो लोगों की मौत, परिजन बोले- शराब पीने से गयी जान
मोतिहारी में शिक्षक गिरफ्तार : जिला के छौड़ादानो से शिक्षक को उत्पाद विभाग ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक बनकटवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार शिक्षक का नाम जयनाथ कुमार सिंह है. जिनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
''छौड़ादानो उत्पाद चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान एक व्यक्ति नशे की हालत में पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि वह राजकीय मध्य विद्यालय बनकटवा में शिक्षक हैं. उनसे लगातार पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- अमृतेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, मोतिहारी
उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई : दरअसल,उत्पाद पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से जांच के क्रम में नशे की हालत में लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. जिला के घोड़ासहन, छौड़ादानो, तुरकौलिया और अन्य थाना क्षेत्रों से गिरफ्तारी हुई है. जिस दौरान शिक्षक जयनाथ कुमार सिंह समेत दो फाइनांसकर्मी के अलावा अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
शिक्षक ने दी सफाई : वहीं नशे की हालत में गिरफ्तार शिक्षक जयनाथ कुमार सिंह ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि, ''एक व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक्स पिलाया था. उसने कोल्ड ड्रिंक्स क्या मिलाया था, मालूम नहीं है. मैं शराब नहीं पीता हूं.''
2016 से बिहार में शराबबंदी : बता दें कि वर्ष 2016 से बिहार में शराबबंदी है. बावजूद इसके लगातार शराब की तस्करी होती है. लोग शराब पीते पकड़े जाते हैं. कई बार जहरीली शराब से मौत भी हो जाती है.