मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में पूर्व मुखिया को गोली मारने की वारदात सामने आई है. पूर्व मुखिया को तीन गोलियां लगी हैं. उन्हें इलाज के लिए रक्सौल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जख्मी पूर्व मुखिया शेख बहाव की पत्नी मुस्तुफा खातून बेला पंचायत की मुखिया है. घटना बेला चौक स्थित एक दुकान में घटी है.
ये भी पढ़ें- Jamui Crime : 50 हजार रुपए का इनामी पप्पू मंडल बनकर भाई पहुंचा बेल कराने, कोर्ट से गिरफ्तार
पैसे के लेन देन के विवाद में मारी गोली : घटना की जानकारी मिलने पर रक्सौल डीएसपी और स्थानीय रामगढ़वा थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि जख्मी शेख बहाव और ब्रजेश गुप्ता बिजनस पार्टनर हैं. ब्रजेश गुप्ता की अपनी एक दुकान बेला चौक पर भी है. दुकान में ही बैठकर शेख बहाव और ब्रजेश गुप्ता पैसा के लेन देन का हिसाब कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ब्रजेश गुप्ता ने शेख बहाव पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी.
गोली मारकर पार्टनर फरार : फायरिंग में तीन गोलियां शेख बहाव को लगी हैं. गोली मारने के बाद ब्रजेश गुप्ता फरार हो गया. गोली चलने के बाद बेला चौक पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने जख्मी शेख बहाव को इलाज के लिए रक्सौल एक निजी नर्सिंग होम ले गए. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली.
''पैसे के लेन देन के हिसाब करने के दौरान हुए विवाद में गोली चलने की बात बतायी जा रही है. घटना की जांच की जा रही है. जख्मी शेख बहाव अभी होश में नहीं है. होश में आने के बाद घटना के संबंध में उनसे जानकारी ली जाएगी.''- इंद्रजीत पासवान, थानाध्यक्ष, रामगढ़वा थाना