मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. शराब माफियाओं के साथ ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर जमकर रोड़ेबाजी की. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ लिया. हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामला पिपरा थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत स्थित सरियतपुर तुरहा टोली गांव का है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: वाह रे बक्सर पुलिस! तीन दशक बाद गिरफ्तार हुआ चोर.. हैरान कर देगी ये कहानी
मोतिहारी में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला : दरअसल, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर एक शराब तस्कर को छुड़ाने का प्रयास किया. ग्रामीणों के हमला और रोड़ेबाजी में एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी के जख्मी होने की सूचना है. हालांकि, बाद में कई थाने की पुलिस, क्यूआरटी के साथ मौके पर पहुंची और सरियतपुर बाजार में जो मिला उसकी पिटाई की. पुलिसकर्मियों ने कई दुकानों को छिन्न भिन्न कर दिया. उसके बाद देर रात तक चली छापेमारी में, पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में, 20 लोगों को हिरासत में लिया.
शराब तस्कर को छुड़ाने की कोशिश : मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना की 112 नंबर की टीम एएसआई सूर्यदेव प्रसाद के नेतृत्व में गश्ती पर थी. गश्ती टीम सेमरा से सरियतपुर जा रही थी. इसी दौरान सरियतपुर के प्रभु हाई स्कूल के पास शराब तस्कर उदय कुमार अपने तीन साथियों के साथ दिखाई दिया. एक तस्कर को गश्ती टीम ने पकड़ लिया. लेकिन उसके दो साथी बाइक से फरार हो गए. शराब कारोबारी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया. साथ ही कारोबारी को छुड़ाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी की. जिसमें एएसआई सूर्यदेव प्रसाद, चौकीदार दिवाकर कुमार और एक महिला सिपाही घायल हो गईं.
कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर मारा छापा : फिर भी पुलिस शराब तस्कर को लेकर थाना पहुंची. उसके बाद बड़ी संख्या में आरक्षी बल के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची और सरियतपुर बाजार में मौजूद लोगों की जमकर पिटाई की. उसके बाद रातभर चले छापेमारी अभियान में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिसिया कार्रवाई शुरु होने के बाद गांव में सन्नाटा है. गांव के पुरुष गांव छोड़कर गायब हैं. कई ग्रामीण घर में ताला लगाकर परिवार के साथ कहीं और चले गए हैं.
''शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिले वासियों से अपील है कि पुलिस को अपना काम करने दें. उनके काम में अड़चन नहीं डालें.''- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी