मोतिहारी: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरु कर दिया है. उनहोंने अभियान की शुरूआत अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की. राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं. यहां 12 मई को मतदान होना है.
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह बाबा सोमेश्वर नाथ की नगरी अरेराज पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा की. इस दौरान उनके साथ कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र सिंह समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. महादेव के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय सिनेमा हॉल में आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन में हिस्सा लिया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए 27 मार्च को अंतरिक्ष मिशन "मिशन शक्ति" के सफलता का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकुशलता के कारण ही भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है. उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित सभी कार्यकर्त्ताओं को मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया.