मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को 22 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ट्रू नेट से 18 और एंटीजन कीट से 4 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मामलों में मोतिहारी के 11, तुरकौलिया के 4, रक्सौल के 2, घोड़ासहन, चकिया, छौड़ादानो, चिरैया और पश्चिमी चंपारण के 1-1 मरीज शामिल हैं.
22 नए मामले आए सामने
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 22 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि आरटीपीसीआर से 410, ट्रू नेट से 82 और एंटीजन कीट से 28 सहित कुल 520 संदिग्ध मरीजों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिले में 80 एक्टिव केस
बता दें कि गुरुवार को 22 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 543 हो गई. जिसमें से इलाज के बाद 458 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, 6 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. जिले में फिलहाल 80 एक्टिव केस हैं. जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.