ETV Bharat / state

मोतिहारी: शनिवार को मिले 147 नए संक्रमित मरीज, दो की हुई मौत

author img

By

Published : May 16, 2021, 2:59 AM IST

पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में थोड़ी गिरावट आई है. जिले में शनिवार को 147 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि, इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई है.

मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग
मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग

मोतिहारी: पिछले कुछ दिनों से जारी कोरोना के कहर से पूर्वी चंपारण को हल्की राहत मिली है. जिले में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में थोड़ी गिरावट आई है. शनिवार को 147 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई है. शनिवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 182 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 10 संक्रमित सहित 192 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है.

यह भी पढ़ें: बिहार को कोरोना से थोड़ी राहत: संक्रमितों की संख्या में कमी, रिकवरी रेट बढ़ा

एक्टिव केस की संख्या हुई 2,881
अप्रैल माह से अभी तक 7,970 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 4,729 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. 328 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2,538 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 2,881 एक्टिव केस है.

मोतिहारी को मिली राहत, मिले 25 नए मरीज
शनिवार को मोतिहारी, केसरिया, पताही, सुगौली, ढ़ाका और पकड़ीदयाल में 10-10, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी व केसरिया में 15-15, डंकन रक्सौल में 8, हरसिद्धि व तुरकौलिया में 6-6, चकिया में 5, पिपराकोठी, छौड़ादानो, मेहसी, कल्याणपुर व मधुबन में 4-4, अरेराज, कोटवा, रामगढ़वा व एसआरपी रक्सौल में 3-3, फेनहारा, चिरैया व पहाड़पुर में 2-2 और आदापुर, घोड़ासहन, संग्रामपुर व बंजरिया में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

मोतिहारी: पिछले कुछ दिनों से जारी कोरोना के कहर से पूर्वी चंपारण को हल्की राहत मिली है. जिले में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में थोड़ी गिरावट आई है. शनिवार को 147 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई है. शनिवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 182 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 10 संक्रमित सहित 192 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है.

यह भी पढ़ें: बिहार को कोरोना से थोड़ी राहत: संक्रमितों की संख्या में कमी, रिकवरी रेट बढ़ा

एक्टिव केस की संख्या हुई 2,881
अप्रैल माह से अभी तक 7,970 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 4,729 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. 328 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2,538 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 2,881 एक्टिव केस है.

मोतिहारी को मिली राहत, मिले 25 नए मरीज
शनिवार को मोतिहारी, केसरिया, पताही, सुगौली, ढ़ाका और पकड़ीदयाल में 10-10, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी व केसरिया में 15-15, डंकन रक्सौल में 8, हरसिद्धि व तुरकौलिया में 6-6, चकिया में 5, पिपराकोठी, छौड़ादानो, मेहसी, कल्याणपुर व मधुबन में 4-4, अरेराज, कोटवा, रामगढ़वा व एसआरपी रक्सौल में 3-3, फेनहारा, चिरैया व पहाड़पुर में 2-2 और आदापुर, घोड़ासहन, संग्रामपुर व बंजरिया में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.