मोतिहारी: जिले में महाराष्ट्र से लौटे 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना मरीजों की ट्रेवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मजदूरों के लिए चलने वाले स्पेशल ट्रेन से ये सभी प्रवासी मजदूर जिले में आए थे. इन चार कोरोना मरीजों में 3 घोड़ासहन के जमुनिया गांव के रहने वाले हैं. जबकि एक मरीज ढ़ाका का रहने वाला है.
कोरोना मरीजों की मिल गई है ट्रेवेल हिस्ट्री-सीएस
कोरोना मरीजों को लेकर सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि महाराष्ट्रा से एक स्पेशल ट्रेन दरभंगा आई थी. जिस ट्रेन पर सवार होकर जिले के 25 लोग दरभंगा पहुंचे थे. जहां से बस के जरिए ये लोग मोतिहारी पहुंचे. मोतिहारी में इन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. फिर इन लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया. जिसमें 4 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी बांकी है.
अब तक 14 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
बता दें कि जिले के कुल 14 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से एक कैंसर पीड़ित कोरोना मरीज की मौत हो गई है. वहीं, जिले के फेनहारा के रहने वाले पहले कोरोना मरीज को शिवहर में क्वॉरेंटाइन किया गया था.