मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले में रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को जिले में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से मोतिहारी के आठ, सुगौली व रक्सौल के तीन-तीन, वहीं मेहसी, कल्याणपुर व हरसिद्धि के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः Corona Update Bihar: बिहार में कोरोना के 1911 नए मरीज मिले, 7504 एक्टिव केस
संपर्क में आये लोगों की ली जा रही जानकारी
सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को कोरोना के 17 नए संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि नए मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है. साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की जांच की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 107
जिले में बुधवार को 17 कोरोना मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8387 हो गया है. जिसमें 8243 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 107 हो गई है. 103 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं चार मरीजों को रेफर किया गया है. जिले में कोरोना वायरस के कारण अबतक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है.